शिमला:सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर सात आईएएस और 74 एचएएस अफसरों के कार्यभार में बदलाव कर दिया है. आदेशों कब अनुसार जिन आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव हुआ है उनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं सतर्कता मनोज कुमार से नई दिल्ली में एडवाइजर इंडस्ट्री का पद लेकर प्रधान स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली रजनीश को दे दिया गया है.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रियतु मंडल अब मंडलायुक्त कांगड़ा होंगे, विशेष सचिव ऊर्जा गोपाल चंद को विशेष सचिव शहरी विकास, अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं अश्विनी राज शाह को विशेष सचिव शिक्षा एवं सूचना तकनीकी, कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी रीमा कश्यप को बिजली बोर्ड में निदेशक वित्त एवं कार्मिक, अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य सुमित खिमटा को विशेष सचिव स्वास्थ्य के साथ निदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा लगाया गया है. इसके अलावा 2019 बैच के चार आईएएस अफसरों को पहली नियुक्ति दी गई है. इनमें नवीन तंवर को एसडीएम चंबा, राहुल जैन को एसडीएम देहरा, रितिका को एसडीएम मंडी और शहजाद आलम को एसडीएम अर्की लगाया गया है.
सरकार ने 74 एचएएस अधिकारियों के कार्यभार में भी बदलाव किए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव रहे सुनील शर्मा को राज्य कर एवं आबकारी मुख्यालय में अतिरिक्त आयुक्त के साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार लगाया है. एमडी कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक विनय कुमार को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, एडिशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर सुनील कांटा को एडिशनल डायरेक्टर पर्यटन, एमडी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक डॉक्टर पंकज ललित को निदेशक भाषा कला एवं संस्कृति के साथ एडिशनल कंट्रोलर स्टोर का अतिरिक्त कार्यभार, आयुक्त पांगी सुखदेव सिंह को अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं.
प्रभा राजीव को कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी दक्षिण जोन, मस्त राम को सचिव हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के साथ सीईओ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी के रजिस्ट्रार राजीव कुमार को एडीएम मंडी के साथ नगर आयुक्त मंडी लगाया गया है. एडीएम मंडी श्रवण कुमार को एमडी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की जिम्मेदारी सौंपी है.
एडीएम प्रोटोकॉल शिमला विनय धीमान को एमडी कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, संयुक्त सचिव सचिवालय प्रशासन सचिन कमल को एडीएम प्रोटोकॉल शिमला, एसी टू डीसी कांगड़ा संदीप सूद को कृषि विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. एसी टू डीसी हमीरपुर राजकृष्ण को एडिशनल डायरेक्टर तकनीकी शिक्षा, सचिव हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग सुषमा को अतिरिक्त सचिव हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन रजिस्ट्रार सीएसके कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर.
पंकज शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी दक्षिण जोन ईडी हिमुडा, निशांत ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी को ईडी हिमुडा, अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर केवल राम सेजल को संयुक्त सचिव राजस्व के साथ सचिव राज्य चुनाव आयोग तैनात गया है. संयुक्त सचिव पब्लिक सर्विस कमीशन एकता कांटा को महिला एवं बाल विभाग का अतिरिक्त निदेशक, आरटीओ कांगड़ा डॉ. विशाल शर्मा को एसडीएम जोगिंद्रनगर सचिव राज्य सूचना आयोग, मोहन दत्त को एडीएम काजा.
आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड कांगड़ा डॉ. संजय कुमार धीमान को एडीएम भरमौर, एसी टू डीसी सोलन हरि सिंह राणा को मंडलायुक्त कांगड़ा का सहायक आयुक्त, उपायुक्त आर एंड आर राजा का तालाब बलवान चंद को स्थानीय आयुक्त पांगी, एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर को एसडीएम मनाली, एसडीएम बल्ह डॉ. आशीष शर्मा को एसडीएम सलूणी, एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया को एसडीएम पालमपुर के साथ नगर आयुक्त पालमपुर, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर को एसडीएम धीरा.