हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास विभाग के 28 अधिकारियों के तबादले, अधिसूचना जारी - Transfer of officers

हिमाचल सरकार ने सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग के 28 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं. इनमें उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी सहित बीडीओ शामिल हैं.

Transfer list
तबादले की लिस्ट

By

Published : Jun 8, 2020, 10:52 PM IST

शिमला: ग्रामीण विकास विभाग के 28 अधिकारियों के तबादले को लेकर हिमाचल सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. सभी अधिकारियों को नए स्थानों पर तत्काल ज्वाइनिंग के बाद विभाग को सूचित करना होगा. तबादले की लिस्ट में उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी सहित बीडीओ शामिल हैं.

बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग के सचिव संदीप भटनागर ने तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी है. राजेंद्र कुमार गौतम को डीडी एवं परियोजना अधिकारी बिलासपुर लगाया है. वहीं, मोहन को अतिरिक्त मिशन निदेशक एसबीएमजी मुख्यालय शिमला में स्थानांतरित किया गया है.

सतीश कुमार को तकनीकी विशेषज्ञ डीडब्ल्यूडीए मंडी भेजा है. सुरेंद्र बीडीओ सुंदरनगर लगाए हैं. कर्म सिंह बीडीओ जुब्बल बनाया हैं. एनडी शर्मा बीडीओ धर्मपुर मंडी रहेंगे. प्यारे लाल बीडीओ निचार किन्नौर लगाए हैं. कंवर सिंह बीडीओ परागपुर, गोपी चंद बीडीओ आनी, विनीत कुमार बीडीओ बिलासपुर सदर, अंकित कोटिया लंबागांव कांगड़ा, कंवर तन्मय बीडीओ शिलाई सिरमौर, भानु प्रताप बीडीएओ केलांग लाहौल-स्पीति, ओशीन शर्मा बीडीओ नगरोटा बगवां कांगड़ा और अनिल कुमार बीडीओ मैहला, चंबा लगाया है.

अभिषेक को बीडीओ ननखड़ी शिमला, कामेश्वर बीडीओ अटैच डीसी शिमला, हेम चंद शर्मा बीडीओ कंडाघाट, यशपाल सिंह बीडीओ बंगाणा ऊना, रमनवीर बीडीओ ऊना, तनविंद्र बीडीओ बिझड़ी हमीरपुर, केदार नाथ बीडीओ रोहड़ू शिमला, रमेश कुमार बीडीओ देहरा कांगड़ा और करम सिंह बीडीओ इंदौरा जिला कांगड़ा भेजा गया है.

वहीं, राजकुमार डीडी और परियोजना अधिकारी को सोलन भेजा गया है. सोनू डीडी और पीओ कांगड़ा बनाया हैं. बीडीओ कल्याणी गुप्ता डीडी एवं पीओ सिरमौर लगाई हैं. वहीं, बीडीओ, डीडी एवं पीओ सुदर्शन सिंह को इसी पद पर गगरेट लगाया है.गौर हो कि सभी अधिकारियों को नए स्थानों पर तत्काल ज्वाइनिंग के बाद विभाग को सूचित करना होगा.

ये भी पढ़ें-खबरां पहाड़ां री: हिमाचल च हाले नी खुलने धार्मिक स्थल कने होटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details