हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने बैंक खाते से उड़ाए 1 लाख, ATM क्लोनिंग से हरियाणा में की ट्रांजेक्शन

शिमला के एक व्यक्ति के खाते से शातिरों ने 1 लाख सात हजार रुपये निकाल लिये. छोटा शिमला थाना में पुलिस को योगराज नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी है कि उसका शिमला में एक सरकारी बैंक में खाता है. कुछ दिन पहले वो बैंक गए तो पता चला कि उनके बैंक खाते पैसों की ट्रांजेक्शन हुई है.

hackers did transaction
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 4, 2020, 8:14 PM IST

शिमला: बिना किसी ओटीपी व बैंक से संबंधित डिटेल बताए ही अब शातिर लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं. राजधानी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक कर्मचारी के खाते से शातिरों ने एक लाख सात हजार रुपये उड़ाए हैं. कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है.

छोटा शिमला थाना में पुलिस को योगराज नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी है कि उनका शिमला में एक सरकारी बैंक में खाता है. कुछ दिन पहले वो बैंक गए तो पता चला कि उनके बैंक खाते पैसों की ट्रांजेक्शन हुई है. योगराज का कहना है कि उसने किसी से भी अपने बैंक या एटीएम कार्ड की डिटेल शेयर नहीं की है.

शिकायत कर्ता योगरोज सिडार रेस्ट हाऊस में काम करता है. शिमला में इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. पुलिस कई बदमाशों की धर पकड़ कर चुकी है, जबकि कुछ मामलों में अभी कार्रवाई जारी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में शतिरों का पता लगाया जाएगा.

हरियाणा के हिसार में एटीएम से निकाले पैसे

शिकायतकर्ता योगराज ने जब बैंक में जाकर पूछा तो पता चला कि बैंक खाते से हरियाणा के हिसार में एटीएम से पैसे निकाले गए. ये ट्रांजेक्शन 16 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक कई बार हुई है. कर्मचारी भी बैंक खाते से पैसे निकाले जाने से हैरान है, क्योंकि एटीएम कार्ड भी उनके पास ही था. पुलिस को शक है कि एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर ये पैसे निकाले गए है एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details