रामपुर: रामपुर के खनेरी अस्पताल में 5 करोड़ की लागत से बनने वाला ट्रामा सेंटर का काम अधर में लटका हुआ है. फरवरी 2019 की डेडलाइन खत्म होने को है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अभी ट्रामा सेंटर बनकर तैयार नहीं हो सका है. ट्रामा सेंटर शुरू नहीं होने से मरीजों को 100 किमी दूर शिमला का चक्कर काटना पड़ता है.
जानकारी के अनुसार, काम में देरी का कारण पहले लोक निर्माण विभाग की कमी को बताया जा रहा है. आरोप है कि ट्रामा सेंटर का नक्शा विभाग ने सही समय पर ठेकेदार को नहीं दिया, जिसकी वजह से ट्रामा सेंटर का काम अधूरा पड़ा है. वहीं, प्रशासन पर भी आरोप लग रहे है कि भवन निर्माण के लिए 8 से 9 हरे पेड़ काटने थे जिसे नहीं काटा गया है. पेड़ काटने की कार्रवाई अगस्त 2017 में पूरी हो जानी थी, लेकिन अबतक पूरी नहीं हो सकी है.