हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विभागीय लापरवाही से अधर में लटका खनेरी अस्पताल का ट्रामा सेंटर, मरीजों को जाना पड़ रहा 100 KM दूर - रामपुर

फरवरी 2019 की डेडलाइन खत्म होने को है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अभी ट्रामा सेंटर बनकर तैयार नहीं हो सका है. प्रशासन पर भी आरोप लग रहे है कि भवन निर्माण के लिए 8 से 9 हरे पेड़ काटने थे जिसे नहीं काटा गया है.

खनेरी अस्पताल में अधूरा पड़ा ट्रामा सेंटर

By

Published : Feb 20, 2019, 12:35 PM IST

रामपुर: रामपुर के खनेरी अस्पताल में 5 करोड़ की लागत से बनने वाला ट्रामा सेंटर का काम अधर में लटका हुआ है. फरवरी 2019 की डेडलाइन खत्म होने को है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अभी ट्रामा सेंटर बनकर तैयार नहीं हो सका है. ट्रामा सेंटर शुरू नहीं होने से मरीजों को 100 किमी दूर शिमला का चक्कर काटना पड़ता है.

खनेरी अस्पताल में अधूरा पड़ा ट्रामा सेंटर

जानकारी के अनुसार, काम में देरी का कारण पहले लोक निर्माण विभाग की कमी को बताया जा रहा है. आरोप है कि ट्रामा सेंटर का नक्शा विभाग ने सही समय पर ठेकेदार को नहीं दिया, जिसकी वजह से ट्रामा सेंटर का काम अधूरा पड़ा है. वहीं, प्रशासन पर भी आरोप लग रहे है कि भवन निर्माण के लिए 8 से 9 हरे पेड़ काटने थे जिसे नहीं काटा गया है. पेड़ काटने की कार्रवाई अगस्त 2017 में पूरी हो जानी थी, लेकिन अबतक पूरी नहीं हो सकी है.

बता दें की खनेरी अस्पताल में हर दिन हजारों की संख्या में लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. इसके साथ पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पर हर दिन कई घटना- दुर्घटना के मामले आते रहे हैं. ऐसे में उनका इलाज यहां पर कर पाना असंभव हो रहा है. उन्हें 100 किमी दूर शिमला जाना पड़ता है.

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी खनेरी अस्पताल डॉ. सुनील का कहना है कि पेड़ों को काटने की अभी तक प्रशासन से इजाजत नहींमिली है जिस कारण ट्रामा सेंटर का कार्य प्रभावित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details