हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोटखाई में ट्रैफिक ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें, घंटों जाम में फंसी रहती हैं गाड़ियां

ट्रैफिक से परेशान कोटखाई के लोग. सड़कों पर लगी रहती है वाहनों की लंबी-लंबी कतारें. घंटों जाम में फंसी रहते हैं वाहन.

कोटखाई में ट्रैफिक ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें

By

Published : Jun 1, 2019, 7:54 PM IST

शिमला: सेब बाहुल्य क्षेत्र कोटखाई में ट्रैफिक ने लोगों को परेशान कर रखा है. क्षेत्र में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या बनी हुई है. बाजार में कई घंटों तक गाड़ियां ट्रैफिक में फंसी रहती है. ऑफिस और स्कूल आने-जाने के समय यानि सुबह और शाम को सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती है.

कोटखाई में ट्रैफिक ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें

स्थिति ऐसी है कि कोटखाई बस स्टैंड में बसों के मोड़ने तक कि जगह नहीं होती. कोटखाई बस स्टैंड पर लोग अपनी मनमर्जी से गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति और ज्यादा बढ़ जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या पर पुलिस भी कोई खास ध्यान नहीं देती. बाजार में पार्किंग की समस्या इतनी ज्यादा है कि लोग बच्चों को गाड़ी में स्कूल छोड़ने की बजाय बच्चों को पैदल ही स्कूल लेकर जाते हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में अज्ञात वाहन ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, चालक फरार

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बाजार में पार्किंग की सुविधा नहीं है और पुलिस भी अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से नहीं करती. महीने में एक-दो बार गश्त की जाती है और दिन के समय कोई पुलिस कर्मी बाजार में नजर नहीं आता, जिससे लोग मनमर्जी से गाड़ी पार्क कर घूमने निकल जाते हैं. जिस वजह से घंटों जाम लगा रहता है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि बाजार के आस-पास गाड़ी की पार्किंग के लिए सुविधा होनी चाहिए और पुलिस का एक कर्मचारी दिन भर बाजार में गश्त के लिए तैनात होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details