हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चौपाल में बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, कई प्रमुख सड़कों पर यातायात ठप - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

चौपाल में सीजन की तीसरी बर्फबारी होने से चौपाल-शिमला मुख्य सड़क मार्ग सहित करीब एक दर्जन सड़कें बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गई है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. सड़कों से बर्फ हटाने के लिए 9 जेसीबी मशीन और 3 डोजर तैनात किए गए. कई जगहों में पेयजल लाइन की पाइपों में पानी जम गया है. बिजली विभाग और जल शक्ति विभाग के कर्मचारी बिजली और पानी की सप्लाई को बहाल करने में जुट गए है. क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार मंदिर में भी करीब 2 फिट ताजा हिमपात दर्ज किया गया

चौपाल में बर्फबारी
फोटो

By

Published : Dec 12, 2020, 3:57 PM IST

चौपाल :सीजन की तीसरी बर्फबारी ने चौपाल में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. चौपाल-शिमला मुख्य सड़क मार्ग सहित क्षेत्र की करीब एक दर्जन सड़कें बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गई है. कई पेयजल लाइनों में पानी जम गया है और समूचे उपमण्डल में बिजली भी गुल है.

शिमला के नागरिक उपमण्डल चौपाल में देर रात से रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. चौपाल और राजधानी शिमला को आपस में जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग भी भारी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गया है.

फोटो

बर्फ हटाने के लिए 9 जेसीबी मशीन और 3 डोजर तैनात किए

इसके अलावा करीब एक दर्जन अन्य प्रमुख सड़कों पर भी फिलहाल यातायात बाधित है. लिहाजा प्रशासन द्वारा सड़कों से बर्फ हटाने के लिए 9 जेसीबी मशीन और 3 डोजर तैनात किए गए जो शनिवार सुबह से ही सड़कों को यातायात के आवागमन के लिए बहाल करने में जुटे हुए हैं. बर्फबारी के कारण कई जगह पेड़ टूट कर बिजली की तारों पर गिर गए हैं, जिसके चलते क्षेत्र में बिजली बाधित हो गई है.

फोटो.

कई जगहों में पेयजल लाइन की पाइपों में पानी जम गया है. बिजली विभाग और जल शक्ति विभाग के कर्मचारी बिजली और पानी की सप्लाई को बहाल करने में जुट गए है. क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार मंदिर में भी करीब 2 फिट ताजा हिमपात दर्ज किया गया है.

अवरुद्ध सड़कों को बहाल करने के के लिए युद्ध स्तर पर किया जा रहा काम

नागरिक उपमण्डल चौपाल के एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर अवरुद्ध सड़कों को बहाल करने का काम किया जा रहा है. बिजली और पानी की सप्लाई को भी बहुत जल्द दुरुस्त कर दिया किया जाएगा. एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि सड़कों में बर्फबारी के कारण फिसलन बड़ गई है ऐसे में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से यात्रा न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details