शिमला/रामपुर: शिमला/रामपुर: भारी बर्फबारी के कारण सोमवार को एनएच-5 रामपुर-शिमला बंद हो गया. एनएच के बाद होने के चलते किन्नौर और काजा जाने वाली गाड़ियां सैंज-बसंतपुर सड़क मार्ग से होकर गुजरी. ऐसे में सड़क मार्ग पर भारी जाम लग गया. तंग सड़क पर बारिश और कीचड़ के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सैंज-बसंतपुर सड़क पर लगा भारी जाम, गाड़ियों में ठिठुरते नजर आए लोग - सतलुज नदी
सैंज बसंत पुर सड़क की हालत सही न होने के कारण यहां से वाहनों का निकालना भी मुश्किल हो जाता है. सड़क वन वे होने के कारण यहां पर आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.
जाम लगने के कारण सड़क पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. लोग कड़ाके की ठंड के बीच गाड़ियों में परेशान होते रहे. स्थानीय लोगों ने कहा कि लंबे समय से सैंज-बसंतपुर सड़क मार्ग की हालत खस्ता है. सड़क पर जगह-जगह गड्डे पड़े हुए हैं. सड़क के किनारे पैरापिट भी नहीं है. ऐसे में कोई भी गाड़ी अनियंत्रित होने पर सतलुज नदी में गिर सकती है. स्थानीय लोगों ने जल्द सैंज-बसंतपुर सड़क मार्ग को सिंगल-वे से टू-वे करने और जल्द ही इसकी हालत सुधारने की मांग की है.