हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि बिल के खिलाफ रामपुर ब्लॉक कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, विधायक नंद लाल भी रहे मौजूद - Tractor rally

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर ने केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली. यह रैली राज दरबार से एसडीएम कार्यालय रामपुर तक निकाली गई. इस दौरान विधायक रामपुर नंद लाल भी मौजूद रहे.

Rampur congress
रामपुर कांग्रेस

By

Published : Oct 12, 2020, 3:09 PM IST

रामपुर:ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर ने केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली. यह रैली राज दरबार से एसडीएम कार्यालय रामपुर तक निकाली गई. इस दौरान विधायक रामपुर नंद लाल भी मौजूद रहे.

विधायक रामपुर नंद लाल ने कृषि बिल को काला बिल करार दिया है. विधायक ने इस मौके पर स्थानीय किसानों व पार्टी कार्यकर्ताओं को कृषि बिल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांव-गांव जाकर किसानों से मिलेगी और किसानों की समस्याओं को प्रदेश व केंद्र सरकार के माध्यम से हल करवाने का प्रयास करेगी.

वीडियो.

विधायक रामपुर ने कहा कि कांग्रेस कमेटी प्रदेश व केंद्र सरकार के किसान विरोधी निर्णयों पर समूचे देशभर में विरोध कर रही है. किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं को लगातार उजागर करेगी और केंद्र सरकार के कृषि बिल का लगातार विरोध किया जाएगा.

नंद लाल ने कहा कि कृषि बिल को लेकर किसान लगातार विरोध कर रहे हैं, जो किसान सीधे मंडियों से जुड़े हैं. ऐसे किसानों के लिए बिल में समर्थन मूल्य का कोई उल्लेख नहीं है. इसके अलावा कई फसलें ऐसी हैं, जिसमें कृषि बिल में समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे में हमारे किसानों व बागवानों को भारी नुकसान होने की आशंका है.

इसके साथ विधायक ने यह भी बताया कि महिला प्रताड़ना को लेकर भी ये प्रदर्शन किया गया. महिलाओं के साथ दुराचार कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी .इसको लेकर आवाज उठाएगी और केंद्र तक पहुंचाने का काम करेगी. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस रामपुर में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुराने बस स्टैंड पर रोष व्यक्त करते हुए बिल को जिला दिया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:BREAKING: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details