हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला ट्रैक पर टॉय ट्रेन समेत रेल कार का संचालन शुरू, 250 यात्रियों ने उठाया सफर का लुत्फ - Shimla latest news

कालका-शिमला रेलवे हेरिटेज ट्रैक पर चारों रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो गया है. 21 जून को ट्रेन का संचालन शुरू होने पर शिवालिक एक्सप्रेस 04527 में 54, 04529 में 191 और रेल कार में 5 यात्रियों ने सफर किया. रेलवे स्टेशन शिमला के अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनलॉक के बीच यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.

train-started-on-kalka-shimla-railway-heritage-track
train-started-on-kalka-shimla-railway-heritage-track

By

Published : Jun 21, 2021, 2:43 PM IST

शिमलाः डेढ़ महीने से ज्यादा लंबे समय के अंतराल के बाद कालका-शिमला रेलवे हेरिटेज ट्रैक पर चारों रेलगाड़ियो का संचालन शुरू हो गया है. कोरोना की दूसरी लहर की वजह से यात्रियों की संख्या में गिरावट को देखते हुए 9 मई को ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था. कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर केवल एक ही ट्रेन चल रही थी. अनलॉक के बीच व्यवस्थाएं पटरी पर लौटते ही कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन संचालन शुरू हो गया है.

250 यात्रियों ने किया सफर

21 जून को ट्रेन का संचालन शुरू होने पर शिवालिक एक्सप्रेस 04527 में 54, 04529 में 191 और रेल कार में 5 यात्रियों ने सफर किया. इसके अलावा विस्ताडोम कोच में फिलहाल रेलवे को कोई यात्री नहीं मिला.

वीडियो.

आने वाले दिन में बढ़ेगी यात्रियों की संख्या

शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनलॉक के बीच यात्रियों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. जोगिंदर सिंह ने बताया कि यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए 9 मई को ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था. अब जब देशभर में अनलॉक हो रहा है, तो शिमला में भी पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में रेलवे ने सभी ट्रेन का संचालन शुरू करने का फैसला लिया.

सफर का आनंद लेने दूर-दूर से आते हैं पर्यटक

कालका-शिमला रेलवे हेरिटेज ट्रैक पर की सर्पीली पहाड़ियों को चीरती हुई ट्रेन का सफर पर्यटकों के लिए बेहद दिलचस्प होता है. इस रोमांचकारी सफर का आनंद लेने के लिए पर्यटक दूर-दूर से शिमला पहुंचते हैं. कालका-शिमला रेलवे हेरिटेज ट्रैक पर ट्रेन का संचालन शुरू होने से पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें :-वेलफेयर सोसाइटी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई निशुल्क एंबुलेंस, अनुपम खेर ने दिखाई हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details