हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए खोला गया टाउन हॉल, शहर के लोगों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था - corona update

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया है.शहर के लोगों की सुविधा के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था कर दी है. यहां पर लोग सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक करोना वैक्सीन लगा सकते हैं.

corona vaccinations in shimla
फोटो.

By

Published : Apr 28, 2021, 9:12 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया है. अभी तक आईजीएमसी अस्पताल और रिपन अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इन दोनों अस्पतालों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब शिमला के टाउन हॉल को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए खोल दिया गया है.

शहर के लोगों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था

शहर के लोगों की सुविधा के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था कर दी है. यहां पर लोग सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक करोना वैक्सीन लगा सकते हैं. बुधवार को निगम के उप महापौर शैलेन्द्र चौहान ने दूसरा टिका लगवाया. इसके अलावा शहर के लोग भी टिका लगवाने पहुंचे.

वीडियो.

नगर निगम के टाउन हॉल में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर के अस्पतालों में भीड़ कम करने के लिए नगर निगम के टाउन हॉल को कोरोना वैक्सीन के लिए खोल दिया गया है. यहां पर लोग सुबह 10:00 बजे के बाद किसी भी समय आ कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगा सकते हैं. इसके अलावा रोटरी टाउन हॉल में भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही शहर के वार्डों में भी पार्षदों की देख-रेख में वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की ताकि इस महामारी से बचा जा सके.

2 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का होगा वैक्सीनेशन

बता दें प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया है. अभियान के दूसरे चरण के तहत 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, 2 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन गैस सिलेंडर्स घर पर जमा कर रहे लोग! दिल्ली नहीं भेजी जा सकी सप्लाई

ये भी पढ़ें:चंबा की एक ऐसी रानी जिसने प्रजा के "जीवन" के लिए कुर्बान कर दी अपनी जिन्दगानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details