हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विंटर सीजन में पयर्टकों को हिमाचल पर्यटन निगम का तोहफा, होटलों में मिलेगा विशेष पैकेज - विंटर सीजन

विंटर सीजन में हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन निगम की ओर से खास तोहफा दिया जा रहा है. निगम के होटलों में पर्यटकों को विशेष ऑफर दिए जाएंगे.

special package for tourists in himachal

By

Published : Nov 13, 2019, 3:37 PM IST

शिमला: विंटर सीजन में हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन निगम की ओर से खास तोहफा दिया जा रहा है. निगम के होटलों में पर्यटकों को विशेष ऑफर दिए जाएंगे. इससे पर्यटकों को हिमाचल के पर्यटन निगम के होटलों में ठहरना सस्ता हो जाएगा.

इस सीजन में निगम के होटलों में 20 से 50 फीसदी तक की छूट कीमतों में दी जाएगी. 16 नवंबर से यह पैकेज पर्यटन निगम की ओर से लॉन्च कर दिया जाएगा. खास बात यह है कि यह पैकेज राजधानी शिमला के होटलों में ही नहीं बल्कि प्रदेश में पर्यटन निगम के 52 होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों को मिलेगा,जबकि खाने के पैसे पर्यटकों को चुकाने होंगे.

वीडियो

यह पैकेज 16 नवंबर से 31 मार्च तक होटलों में चलेगा. इस दौरान होटलों में 20 से 50 फीसदी तक की छूट पर्यटकों को मिलेगी. होटलों के स्थान और श्रेणी को लेकर यह डिस्काउंट तय होगा कि कौन से होटल में कितना डिस्काउंट ठहरने पर पर्यटकों को दिया जाएगा. यह विशेष ऑफर निगम की ओर से राजधानी शिमला, चायल, रामपुर, मंडी, बड़ोग, परवाणू, कुल्लू, धर्मशाला, ज्वालाजी, डलहौजी, पालमपुर और चंबा में पर्यटन निगम के होटलों में लागू होगा.

पर्यटन निगम के 6 होटलों में 40, चार होटलों में 35, 15 होटलों में 30, 17 होटलों में 25 और 9 होटलों में यह डिस्काउंट 20 फीसदी तक रहेगा. बता दें कि 15 नवंबर से प्रदेश में विंटर सीजन की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार बर्फबारी जल्दी होने से और तापमान में गिरावट आने से प्रदेश के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. इसी को देखते हुए इस सीजन में और अधिक पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख करेंगे. ऐसे में यह पर्यटक पर्यटन निगम के होटलों में ठहरने के लिए आकर्षित हो, इसके लिए पर्यटन निगम की ओर से यह विशेष डिस्काउंट होटलों में दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है: एंटी ड्रग अभियान की तैयारियों के लिए पुलिस बैंड ने किया अभ्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details