शिमलाःप्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संकट के बीच हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अगर पर्यटक किसी कारण अपने राज्य में कोरोना का टीका नहीं लगवा पाए हैं, तो शिमला में अपना टीकाकरण करवा सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग सैलानियों के लिए यह विशेष सुविधा दे रहा है. शिमला के मालरोड़ पर घूमने आए पर्यटक टॉउन हॉल में वैक्सीनेशन करा सकता है. यहां आधार कार्ड दिखा कर तुरंत रजिस्ट्रेशन होगा. इसके बाद वैक्सीन की पहली डोज लगा दी जाएगी.
15 स्थानों पर बनाए गए हैं टीकाकरण केंद्र
शिमला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि मालरोड़ के अलावा शहर में 15 स्थानों पर बनाए गए केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अलावा सैलानी भी यहां टीका लगवा सकते हैं. यहां पंजीकरण करने के बाद नेशनल पोर्टल में उनका नाम दर्ज हो जाएगा और दूसरी डोज कहीं पर भी ली जा सकती है. डॉ. सुरेखा ने बताया कि टीका उत्सव 14 अप्रैल तक चलेगा, लेकिन विभाग यह अभियान जारी रखेगा. शिमला में कोरोना का टीका ओपन फोर ऑल है.