शिमला:हिमाचल प्रदेश में पर्यटक कारोबार पटरी पर लौट आया है. नवंबर माह में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद से ही पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. दिसंबर माह के पहले वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों से गुलजार हो गई है. पड़ोसी राज्य चंडीगढ़ दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. जिसके चलते शिमला में होटलों में ऑक्यूपेंसी भी 70 फीसदी से ज्यादा हो गई है. (Tourists rush shimla) (weekend tourist shimla)
शनिवार को राजधानी शिमला के रिज मैदान पर और माल रोड पर पर्यटक स्थल के अंदर आए पर्यटकों की आमद बढ़ने से पैटर्न कारोबारी भी काफी खुश हैं और उन्हें इस बार अच्छा पर्यटन कारोबार होने की उम्मीद है. कोरोना के चलते दो साल कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन इस साल नवंबर माह तक एक करोड़ 40 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंच चुके हैं और दिसंबर माह काफी पर्यटकों के आने की उम्मीद है खासकर क्रिसमिस और नए साल के जश्न के लिए काफी तादात के लिए पर्यटक आ सकते हैं. अभी से ही पर्यटक क्रिसमस को लेकर एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं.
निजी होटल और पर्यटन निगम के होटल भी तैयारियों में जुटे हैं: निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि इस साल काफी तादाद में पर्यटक हिमाचल आ रहे हैं और नवंबर माह तक एक करोड़ 40000 पर्यटक हिमाचल आ चुके हैं और दिसंबर माह में भी बर्फबारी देखने के लिए काफी प्रयास है आ सकते हैं और प्री कोविड के सालों के मुकाबले जो लक्ष्य रखा गया है एक करोड़ 70 लाख तक इस साल आंकड़ा पहुंच सकता है.
उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल को लेकर लेटर निगम के होटलों में तैयारियां की जा रही है और पर्यटको के मनोरंजन की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ का कहना है कि इस साल पर्यटक काफी तादाद में आ रही है और यदि क्रिसमस नए साल पर बर्फबारी होती है तो पर्यटन कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी. बर्फबारी देखने के लिए बाहरी राज्यों से काफी तादाद में लोग शिमला सहित प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल को लेकर अभी 25 फीसदी ही बुकिंग हुई है.
दिसंबर के पहले वीकेंड पर शिमला में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ जाम से हाल बेहाल:पहाड़ों की रानी शिमला में वीकेंड पर भारी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. शनिवार को सुबह से ही पर्यटकों की आमद शुरू हो गई और शहर में जाम जैसी समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा. शिमला के विक्ट्री टनल से टूटीकंडी तक जाम लगा रहा और वाहन रेंगते हुए नजर आए. जिससे 20 मिनट के सफर में एक घंटा का समय लग रहा है.
एक सप्ताह मौसम रहेगा साफ: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल एक सप्ताह तक मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है इस दौरान अधिकतर हिस्सों में धूप खिली रहेगी. बर्फबारी की चाह में पर्यटक बाहरी राज्यों से शिमला आ रहे हैं, लेकिन पहाड़ों पर फिलहाल बर्फबारी होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि राजधानी शिमला सुबह शाम ठंड काफी बढ़ गई है दिन के समय हालांकि धूप खिलने से ठंड से राहत मिल रही है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड, लाहौल स्पीति में जमी झीलें