हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मैदानी इलाकों में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला पहुंच रहे पर्यटक

पर्यटक मैदानी इलाकों में इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी से बचाव के लिए शिमला (Shimla) को सबसे बेहतरीन जगह मानते हैं. मैदानी इलाकों में इन दिनों पारा 45 डिग्री के पार जा रहा है. ऐसे में शिमला की वादियों में चलने वाली ठंडी हवा पर्यटकों को भारी राहत देने का काम कर रही है.

Shimla Tourism News, शिमला पर्यटन न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 4, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 5:04 PM IST

शिमलाः मैदानी इलाकों में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की रानी का दीदार करने पहुंच रहे पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. पहले कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन और अब मैदानी इलाकों में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं.

शिमला (Shimla) पहुंचने पहुंचे पर्यटक मैदानी इलाकों में इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी से बचाव के लिए शिमला को सबसे बेहतरीन जगह मानते हैं. मैदानी इलाकों में इन दिनों पारा 45 डिग्री के पार जा रहा है. ऐसे में शिमला की वादियों में चलने वाली ठंडी हवा पर्यटकों को भारी राहत देने का काम कर रही है.

वीडियो.

पर्यटकों को गर्मी से मिलती है राहत

मैदानी इलाकों से शिमला (Shimla) पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि इन दिनों पड़ रही गर्मी की वजह से सभी लोग बेहद परेशान हैं. कोरोना की वजह से लॉकडाउन और अब गर्मी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे में शिमला (Shimla) पहुंचकर पहाड़ों की ठंडी हवा का आनंद उन्हें राहत देने का काम कर रही है. मैदानी इलाकों में जहां पारा 44 डिग्री के पार है. वहीं, शिमला का तापमान केवल 22 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में मैदानी इलाकों में चलने वाली लू और भारी गर्मी से पर्यटकों को बड़ी राहत मिल रही है.

पर्यटन कारोबारियों को बड़ी राहत

शिमला होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन (Shimla Hotel Restaurant Association) के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के साथ राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. वीकडेज पर ऑक्यूपेंसी फीसदी, जबकि अभी कैंट पर ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार (Tourism Business) को अनलॉक के बीच नए पंख मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत, CM जयराम भी रहे मौजूद

Last Updated : Jul 4, 2021, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details