हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: मैदानों में गर्मियों की दस्तक से पहाड़ों का रुख कर रहे सैलानी, वीकेंड पर 80% होटल पैक, कारोबारियों के चेहरे खिले - Himachal hindi news

हिमाचल की राजधानी शिमला एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गई है. इस वीकेंड पर शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ आया है. शहर के 80 फीसदी होटल पैक हो गए हैं. वहीं, सैलानियों की आमद बढ़ने से कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं.

tourists season in shimla
tourists season in shimla

By

Published : Apr 16, 2023, 8:25 AM IST

शिमला:मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक काफी संख्या में शिमला पहुंच रहे हैं. सप्ताहांत पर राजधानी शिमला सहित साथ लगते पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ उमड़ी. शनिवार को काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे और दिन भर शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर पर्यटक टहलते नजर आए. मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला पहुंच रहे सैलानी यहां के सुहाने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. पर्यटकों के आने से शहर के होटल, पार्किग व गेस्ट हाउस भी पूरी तरह से भर चुके हैं. छुट्टियों के चलते होटलों में ऑक्युपेंसी 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है. बता दें कि शिमला में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे सैलानियों का कहना है कि शिमला की आबोहवा साफ है और मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी पड़ रही है. लेकिन शिमला में मौसम बेहद सुहावना है. दिन के समय चटक धुप खिल रही है, लेकिन सुबह-शाम मौसम ठंडा है. ऐसे में वे परिवार के साथ छुट्टियां मानाने शिमला आए हैं.

दिल्ली से आए पर्यटक ने बताया कि शिमला उनके लिए स्वर्ग जैसा है. यहां की आबोहवा और प्राकृतिक सुंदरता उन्हें काफी सुकून देती है. वे अभी कुछ दिन और शिमला में रुकेंगे. वहीं, पर्यटन कारोबारियों को भी इस बार समर सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है. शिमला के लगभग सभी होटल पर्यटकों से पैक चल रहे हैं. होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी तक पहुंच गई है. टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने बताया कि तीन छुटियों के चलते काफी तादात में पर्यटन शिमला पहुंच रहे हैं. होटलों में ऑक्युपेंसी 80 से 90 फीसदी पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि विंटर सीजन में इस बार शिमला में बर्फबारी नहीं हुई, जिसके चलते पर्यटक भी इस बार ज्यादा नहीं आए. लेकिन इस बार समर सीजन अच्छा होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:कसौली में हरियाणा के पर्यटकों की दादागिरी, छावनी परिषद के कर्मचारी को लात घूंसों और डंडों से पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details