शिमला:मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक काफी संख्या में शिमला पहुंच रहे हैं. सप्ताहांत पर राजधानी शिमला सहित साथ लगते पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ उमड़ी. शनिवार को काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे और दिन भर शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर पर्यटक टहलते नजर आए. मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला पहुंच रहे सैलानी यहां के सुहाने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. पर्यटकों के आने से शहर के होटल, पार्किग व गेस्ट हाउस भी पूरी तरह से भर चुके हैं. छुट्टियों के चलते होटलों में ऑक्युपेंसी 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है. बता दें कि शिमला में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे सैलानियों का कहना है कि शिमला की आबोहवा साफ है और मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी पड़ रही है. लेकिन शिमला में मौसम बेहद सुहावना है. दिन के समय चटक धुप खिल रही है, लेकिन सुबह-शाम मौसम ठंडा है. ऐसे में वे परिवार के साथ छुट्टियां मानाने शिमला आए हैं.