हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों से गुलजार हुई हिमाचल की वादियां, वीकेंड पर बड़ी संख्या में शिमला पहुंचे सैलानी - शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़

Himachal Tourism: आपदा के बाद एक बार हिमाचल की खूबसूरत वादियां पर्यटकों से गुलजार हो रही हैं. राजधानी शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. मैदानी इलाकों में पॉल्यूशन से तंग आकर पर्यटक पहाड़ी राज्य का रुख कर रहे हैं. शिमला की साफ हवा और बेहतरीन मौसम पर्यटकों की पसंद बना हुआ है.

Himachal Tourism
शिमला में बढ़ी पर्यटकों की आमद

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Nov 6, 2023, 8:41 AM IST

वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रहा शिमला

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात की मार झेल रहे पर्यटन कारोबार को एक बार फिर पंख लगाते हुए नजर आ रहे हैं. राजधानी शिमला में इस वीकेंड पर एक बार फिर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली है. बड़ी संख्या में मैदानी इलाकों के पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. जिसके चलते राजधानी में वीकेंड पर पर्यटकों की भरमार रही. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते एयर पॉल्यूशन ने भी हिमाचल टूरिज्म को स्पीड दी है. प्रदूषण से परेशान लोग साफ हवा की तलाश में पहाड़ों की चढ़ाई चढ़ रहे हैं और शिमला पहुंचकर साफ मौसम में खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठा रहे हैं. टूरिस्टों के आने से पर्यटन कारोबार से जुड़े हुए लोगों के लिए भी त्योहारों के वक्त खुशी दोगुनी हो गई है.

मैदानों के पॉल्यूशन ने पहाड़ों में बढ़ाए टूरिस्ट: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत दक्षिण भारत तक से लोग इन दिनों हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं. आपदा के बाद प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. ऐसे में लोग न सिर्फ शिमला, बल्कि कुल्लू-मनाली, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जैसे ऊपरी इलाकों में भी सैर सपाटे का आनंद ले रहे हैं. हिमाचल में कुल्लू मनाली और स्पीति का भ्रमण करने के बाद शिमला पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में मौसम बेहद अच्छा बना हुआ है और वे लोग इसका खूब लुत्फ उठा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने शिमला के वातावरण की दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग प्रदूषण से भी तुलना करते हुए बताया की हिमाचल आना और यहां घूमना उनके लिए जीवन भर याद रहने वाला तजुर्बा है.

पर्यटकों से गुलजार राजधानी

घूमने के लिए शिमला का मौसम बेहतरीन:वहीं, राजधानी शिमला में टूर एंड ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले कुनाल कपूर ने बताया कि अभी हाल ही में बाहरी राज्यों से आए लोगों को उन्होंने कुल्लू, स्पीति और शिमला में घुमाया है. कुनाल ने बताया कि खुशी की बात है कि पर्यटक अब हिमाचल आने लगे हैं. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में बरसात के चलते टूरिज्म इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हुआ था, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के आने में इजाफा हुआ है. कुनाल ने कहा कि दिल्ली जैसे शहरों में इन दिनों काफी पॉल्यूशन और स्मॉग फैला हुआ है. ऐसे में लोग शिमला में आकर बेहतरीन मौसम का आनंद उठा रहे हैं. कुनाल ने बताया कि इन दिनों शिमला के मौसम में न तो ज्यादा ठंड है न ही गर्मी. ऐसे में पर्यटकों को शिमला का मौसम बेहद पसंद आ रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों के लिए भी उन्हें उम्मीद बंधी है कि विंटर सीजन में शिमला में एक बार फिर पर्यटकों की आमद बढ़ेगी.

शिमला में टूरिज्म

शिमला में एयर क्वालिटी सबसे बेहतर: हिमाचल के अन्य शहरों से शिमला की हवा सबसे बेहतर है. शिमला में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूई 24 रहा तो मनाली में यह 45 और धर्मशाला में 52 मापा गया. हिमाचल प्रदेश में बद्दी की हवा सबसे ज्यादा दूषित है. यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 163 पहुंच गया है. परवाणू का 49, सुंदरनगर, डमटाल का एक्यूआई 51, कालाअंब का 61, नालागढ़ का 69, ऊना का 70, पांवटा साहिब का 82 और बरोटीवाला का 89 रहा. यह 50 एक्यूआई से नीचे अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच कमजोर, 301 से 400 के बीच बहुत कमजोर और 401 से ऊपर गंभीर आंका जाता है.

ये भी पढ़ें:International Lavi Fair Rampur: स्थानीय प्रशासन करेगा अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में स्टॉल का आबंटन, 15 फीसदी तक बढ़ा किराया

Last Updated : Nov 6, 2023, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details