हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सैलानियों से गुलजार पहाड़ों की रानी, 15 दिन में 2.29 लाख गाड़ियां पहुंची शिमला - शिमला पुलिस

Shimla New Year 2024 Celebration: नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला में बड़ी तादाद में सैलानी पहुंच रहे हैं. शिमला में 15 दिनों में 2 लाख से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल शोघी बैरियर से एंट्री लेकर शिमला पहुंचे हैं. वहीं, शिमला पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि से शहर को 5 सेक्टर में बांटा है.

Shimla New Year 2024 Celebration
Shimla New Year 2024 Celebration

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Dec 31, 2023, 2:19 PM IST

शिमला: पर्यटन नगरी शिमला शुरू से ही लोगों की पहली पसंद रहा है. देश-विदेश से लोग यहां पर घूमने आते हैं. हर साल नए साल मनाने का क्रेज युवाओं में रहता है जिसके चलते सैकड़ों की तादाद में सैलानी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए शिमला का रुख करते हैं. वहीं, नए साल के जश्न के दौरान बर्फबारी की आस लिए सैलानी हर साल शिमला पहुंचते हैं, लेकिन इस बार बर्फबारी न होने के बाद भी सैलानियों में शिमला को लेकर क्रेज कम नहीं हुआ है. इस साल बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों की रानी शिमला में पहुंच रहे हैं.

15 दिनों में 2 लाख से ज्यादा गाड़ियों की आवाजाही: वहीं, शिमला में सैलानियों के आने से पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. शिमला पुलिस के आंकड़ों के अनुसार बीते 15 दिनों में ही शिमला में 2 लाख 29 हजार 176 गाड़ियों की आवाजाही हुई है. इनमें 85 हजार 735 गाड़ियां बाहरी राज्यों की हैं. यह आंकड़ा सिर्फ शिमला के शोघी बैरियर का है.

रिज मैदान पर घूमते सैलानी

12 घंटे में करीब 11 हजार गाड़ियों की आवाजाही: शिमला में हो रही गाड़ियों की आवाजाही को लेकर अगर वीकेंड के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो 12 घंटे में करीब 10 हजार 842 गाड़ियों की आवाजाही हुई है. इनमें सोलन से शिमला की तरफ 5 हजार 545, जबकि शिमला से सोलन की तरफ 5 हजार 297 गाड़ियों की आवाजाही हुई. इनमें 4 हजार 969 गाड़ियां बाहरी राज्यों की शामिल हैं. यहां करीब 11 हजार गाड़ियों की आवाजाही सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक हुई है.

शहर को 5 सेक्टर में बांटा:शिमला में कानून और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आ रही गाड़ियों को पार्क करवाने के लिए एक्स्ट्रा पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. कई शिक्षण संस्थानों के ग्राउंड का इस्तेमाल पार्किंग के तौर पर हो रहा है. इसके अलावा शिमला में वन मिनट ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है. इस प्लान के तहत गाड़ियों को वन मिनट के अंतराल में हॉल्टिंग पॉइंट से शहर की तरफ भेजा जाता है. यह प्लान काफी हद तक शहर में कारगर साबित भी हो रहा है. हालांकि हॉल्टिंग पॉइंट में रोल जाने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है.

शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा

शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात:शहर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस सड़क पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को भी हटा रही है. सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस जवान तैनात किए हैं, जो की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में सुबह से शाम तक लगे हुए हैं. वहीं, पुलिस अधिकारी भी गस्त पर मौजूद हैं. जिसमें डीएसपी स्तर के अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में अहम योगदान निभा रहे हैं. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि नए साल पर काफी संख्या में बाहरी राज्य से लोग शिमला आते हैं ऐसे में उन्हें कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर पुलिस अलर्ट है. पुलिस ने बैरियर पर ही व्यवस्था की है जो कि सैलानियों को पार्किंग की व अन्य जानकारी उपलब्ध करवाएगा. वहीं, पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए उचित व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढे़ं:नए साल के जश्न के लिए शिमला तैयार, पर्यटकों से गुलजार हुआ रिज मैदान

Last Updated : Dec 31, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details