शिमला: नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ा है. बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच गए हैं. हालांकि पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद लिए शिमला पहुंचे हैं, लेकिन शिमला में मौसम बिल्कुल साफ बना है जिसके चलते पर्यटक कुफरी-नारकंडा की ओर रुख कर रहे हैं. (Tourists going to Kufri after snowfall) (new year celebration in shimla)
कुफरी में देर रात बर्फबारी हुई है और पर्यटक आज सुबह ही बर्फबारी देखने के लिए वहां पहुंच रहे हैं. बता दें कि कुफरी में 2 इंच तक बर्फबारी हुई है इसके अलावा नारकंडा, फागू में भी स्नोफॉल हुआ है. वहीं, शिमला शहर की बात करें तो बीते कल यहां भी बर्फ के हल्के-हल्के फाहे गिरे थे. लेकिन फिलहाल शिमला शहर में सुबह से ही चटक धूप खिली है.
वहीं, नव वर्ष के जश्न के लिए शिमला आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला को छः सेक्टरों में विभाजित किया गया है. रिज और माल रोड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रिज व माल रोड पर कमांडो, पुलिस और सादे लिबास में जवान तैनात हैं. पुलिस शरारती तत्व पर नजर रख रही है. कोई भी हुड़दंग ना हो इसके लिए पुलिस चौकसी बरत रही है. आम आदमी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी पुलिस तैयार है. बाहर से आने वाले सैलानी के साथ कोई छेड़छाड़ ना हो, कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस का पहरा रात तक रहेगा. (tourists coming to Shimla)