हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद कुफरी का रुख कर रहे सैलानी, न्यू ईयर को लेकर 6 सेक्टर में बंटा शिमला शहर, जवान तैनात - hp news hindi

नए साल के जश्न के लिए शिमला पूरी तरह पर्यटकों से पैक है. शिमला के कुफरी और नारकंडा में ताजा बर्फबारी होने के बाद सैलानी वहां का रुख कर रहे हैं. वहीं, शिमला शहर में भी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए शहर को 6 सेक्टरों में बांटा गया है. (tourists coming to Shimla)

tourists coming to Shimla
शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन

By

Published : Dec 31, 2022, 2:47 PM IST

बर्फबारी के बाद कुफरी का रुख कर रहे सैलानी

शिमला: नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ा है. बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच गए हैं. हालांकि पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद लिए शिमला पहुंचे हैं, लेकिन शिमला में मौसम बिल्कुल साफ बना है जिसके चलते पर्यटक कुफरी-नारकंडा की ओर रुख कर रहे हैं. (Tourists going to Kufri after snowfall) (new year celebration in shimla)

कुफरी में देर रात बर्फबारी हुई है और पर्यटक आज सुबह ही बर्फबारी देखने के लिए वहां पहुंच रहे हैं. बता दें कि कुफरी में 2 इंच तक बर्फबारी हुई है इसके अलावा नारकंडा, फागू में भी स्नोफॉल हुआ है. वहीं, शिमला शहर की बात करें तो बीते कल यहां भी बर्फ के हल्के-हल्के फाहे गिरे थे. लेकिन फिलहाल शिमला शहर में सुबह से ही चटक धूप खिली है.

वहीं, नव वर्ष के जश्न के लिए शिमला आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला को छः सेक्टरों में विभाजित किया गया है. रिज और माल रोड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रिज व माल रोड पर कमांडो, पुलिस और सादे लिबास में जवान तैनात हैं. पुलिस शरारती तत्व पर नजर रख रही है. कोई भी हुड़दंग ना हो इसके लिए पुलिस चौकसी बरत रही है. आम आदमी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी पुलिस तैयार है. बाहर से आने वाले सैलानी के साथ कोई छेड़छाड़ ना हो, कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस का पहरा रात तक रहेगा. (tourists coming to Shimla)

शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन

वहीं, एएसपी रमेश ने बताया कि शिमला को 6 सेक्टर में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि लम्बीधार, फागु, ठियोग, फन वर्ल्ड, ढली, छराबड़ा, कुफरी, चीनी बंगला और साथ लगते क्षेत्र को सेक्टर-1, ढली, मशोबरा, संजौली, आईजीएमसी, लौंगवुड, भराड़ी, कल्स्टन, ऑकलैंड, लक्कड़ बाजार बस स्टैंड, ताराहाॅल तथा आस-पास के क्षेत्र को सेक्टर-2, रिज, लक्कड़ बाजार मार्किट, स्कैंडल प्वाइंट, तिब्बतियन मार्किट, जोधा निवास, यूएस क्लब, हाॅलीलाॅज, हाई कोर्ट, माल रोड, खेल परिसर, सीटीओ, आर्टरैक, कालीबाड़ी, एसबीआई चौक, एजी चौक, मिडल बाजार, लोअर बाजार, राम बाजार तथा साथ लगते क्षेत्र को सेक्टर-3 में बांटा गया है.

वहीं, बेमलोई, लिफ्ट, ओल्ड बसस्टैंड, विक्ट्री टनल, रेलवे स्टेशन, कैनेडी चौक, एडवांस स्टडी चौक, चक्कर, बालुगंज, समरहिल, टूटु चौक, जतोग, ढांडा, घणाहट्टी तक और साथ लगते क्षेत्र को सेक्टर-4, 103 टनल सहित, आईएसबीटी, टूटीकंडी, ओल्ड बैरियर, चक्कर, तारा देवी, शोघी तथा साथ लगते क्षेत्र को सेक्टर-5, हिमलैंड, नवबहार तक छोटा शिमला, ओक ओवर, राज भवन, राम चन्द्रा चौक, जाखू, कसुम्पटी, विकास नगर, पंथाघाटी, मैहली, न्यू शिमला तथा साथ लगते क्षेत्र क्षेत्र को सेक्टर-6 में बांटा गया है.

ये भी पढ़ें:नए साल के जश्न के लिए कुल्लू- मनाली पर्यटकों से पैक, पुलिस ने संभाला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details