शिमलाः रिज मैदान पर आ कर अगर आपने घुड़सवारी का आनंद नहीं लिया तो शिमला घूमने आने का मजा कुछ अधूरा सा रहता है. यही वजह है कि शिमला में बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों के साथ ही शिमला शहर के बच्चें भी रिज मैदान पर आ कर घुड़सवारी जरूर करते हैं. यहां रिज मैदान पर घुड़सवारी का अलग ही मजा है लेकिन कभी-कभी यह मजा सजा भी बन जाता है. जब यह घोड़े कुछ देखकर या किसी चीज से घबरा कर बिदक जाते हैं.
ऐसा ही एक मामला गुरुवार को रिज मैदान पर सामने आया जब शिमला घूमने के लिए आया एक सैलानी जोड़ा घुड़सवारी का आनंद ले रहा था, लेकिन अचानक से घोड़ा बिदक गया ओर सैलानी जोड़ा घोड़े से गिर पड़ा. गनीमत यह रही कि जब यह जोड़ा घोड़े से नीचे गिरा तो उनके पैरों में रस्सी अटक गई ओर उनका बचाव हो गया ओर उन्हें चोट नहीं आयी.
काफी देर तक बना रहा भय का मौहाल
इस घटना के दैरान रिज मैदान पर लोगों का हजूम लग गया और घोड़े से गिरे जोड़े को उठा कर लोगों ने उनका हालचाल भी पूछा. वहीं अचानक से जब घोड़ा बिदक गया तो घोड़े का मालिक भी घबरा गया लेकिन उसने घोड़े की लगाम नहीं छोड़ी ओर उसे नियंत्रित किया,लेकिन काफी देर तक यहां मौहाल भय का बना रहा ओर बच्चों के साथ ही जिन अन्य सैलानियों को घुड़सवारी करनी थी वह भी घुड़सवारी करने से डरते रहे.