हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमलाः घोड़े के बिदकने से नीचे गिरे पर्यटक, टला बड़ा हादसा - shimla tourism

बीते कल रिज मैदान पर एक हादसा पेश आया जब शिमला घूमने के लिए आया एक सैलानी जोड़ा घुड़सवारी का आनंद ले रहा था. लेकिन अचानक से घोड़ा बिदक गया ओर सैलानी जोड़ा घोड़े से गिर पड़ा. गनीमत यह रही कि जब यह जोड़ा घोड़े से नीचे गिरा तो उनके पैरों में रस्सी अटक गई ओर उनका बचाव हो गया ओर उन्हें चोट नहीं आयी.

Tourists fell down from horse in Shimla
घोड़े के बिदकने से नीचे गिरे पर्यटक

By

Published : Jan 29, 2021, 6:03 PM IST

शिमलाः रिज मैदान पर आ कर अगर आपने घुड़सवारी का आनंद नहीं लिया तो शिमला घूमने आने का मजा कुछ अधूरा सा रहता है. यही वजह है कि शिमला में बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों के साथ ही शिमला शहर के बच्चें भी रिज मैदान पर आ कर घुड़सवारी जरूर करते हैं. यहां रिज मैदान पर घुड़सवारी का अलग ही मजा है लेकिन कभी-कभी यह मजा सजा भी बन जाता है. जब यह घोड़े कुछ देखकर या किसी चीज से घबरा कर बिदक जाते हैं.

ऐसा ही एक मामला गुरुवार को रिज मैदान पर सामने आया जब शिमला घूमने के लिए आया एक सैलानी जोड़ा घुड़सवारी का आनंद ले रहा था, लेकिन अचानक से घोड़ा बिदक गया ओर सैलानी जोड़ा घोड़े से गिर पड़ा. गनीमत यह रही कि जब यह जोड़ा घोड़े से नीचे गिरा तो उनके पैरों में रस्सी अटक गई ओर उनका बचाव हो गया ओर उन्हें चोट नहीं आयी.

काफी देर तक बना रहा भय का मौहाल

इस घटना के दैरान रिज मैदान पर लोगों का हजूम लग गया और घोड़े से गिरे जोड़े को उठा कर लोगों ने उनका हालचाल भी पूछा. वहीं अचानक से जब घोड़ा बिदक गया तो घोड़े का मालिक भी घबरा गया लेकिन उसने घोड़े की लगाम नहीं छोड़ी ओर उसे नियंत्रित किया,लेकिन काफी देर तक यहां मौहाल भय का बना रहा ओर बच्चों के साथ ही जिन अन्य सैलानियों को घुड़सवारी करनी थी वह भी घुड़सवारी करने से डरते रहे.

घुड़सवारी से होती है आमदनी

रिज मैदान पर वर्षों से घुड़सवारी होती आ रही है. क्या बच्चे क्या बड़े सभी यहां घुड़सवारी करते हैं. यही वजह है कि रिज मैदान पर दर्जन भर घोड़े हैं जो दिन भर यहां रहते हैं और उनके मालिक पर्यटकों ओर बच्चों को घुड़सवारी करवा कर ही अपनी आमदनी चलाते है. वैसे तो घोड़े आराम से यहां रिज मैदान पर चलते हैं.

पहले भी हुई है घोड़े बिदकने की घटनाएं

लेकिन कईं बार इस तरह की घटनाएं होती हैं जब घोड़े बिदक जाते हैं और इस तरह की घटनाएं हो जाती है. यह पहला इस तरह का वाक्य नहीं था जो रिज मैदान पर हुआ. इससे पहले भी रिज मैदान पर दो बच्चियां जब घुड़सवारी कर रही थी तो घोड़ा बिदक गया था. जिससे रिज पर अफरातफरी मच गई थी. लेकिन इन बच्चियों को घोड़ा मालिक ने घोड़े पर से गिरने से बचा लिया था.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर पुलिस ने ट्रक से बरामद किया अवैध शराब का जखीरा, चालक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details