शिमला:पहाड़ो की रानी शिमला में हुई बर्फबारी के बाद काफी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंचने शुरू हो गए हैं. शिमला शहर में हालांकि सुबह से बर्फ के हल्के फाहे गिर रहे हैं. वहीं, कुफरी में अच्छी बर्फबारी हुई है और पर्यटक भी कुफरी का रुख कर रहे हैं. बर्फबारी के चलते कुफरी में सुबह वाहनों की आवाजाही भी बंद रही, लेकिन 12 बजे जैसे ही पर्यटकों ने कुफरी का रुख करना शुरू कर दिया तो पर्यटक कुफरी में मस्ती करते नजर आए.
हालांकि रिज मैदान पर भी काफी तादात में पर्यटक बर्फबारी का इंतजार करते नजर आए. रिज पर हल्के बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, जबकि जाखू बर्फ की चादर में लिपटा नजर आ रहा है. शिमला पहुंचे पर्यटक भी बर्फबारी से काफी खुश नजर आए. पर्यटकों का कहना है कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद वे शिमला पहुंचे हैं और यहां पर बर्फबारी होने से वे काफी खुश हैं. दिल्ली से शिमला घूमने आए हार्दिक और मानसी आनंद ने कहा कि वे बर्फबारी देखने के लिए ही वे शिमला आए है और यहां पहुंचकर उनकी मुराद पूरी हो गई है.