रिज मैदान पर टूरिस्टों ने किया नियमों का उल्लंघन शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. दरअसल बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे हैं. इन दिनों शिमला का रिज मैदान और मालरोड टूरिस्टों से भरा नजर आ रहा है. वहीं, इसी बीच शुक्रवार शाम को रिज मैदान पर टूरिस्ट धारा 144 का उल्लंघन करते नजर आए. दरअसल यहां रिज मैदान पर काफी संख्या में टूरिस्ट स्पीकर पर गाने लगाकर नाचने लगे और खूब शोर करने लगे.
रिज मैदान पर खूब लगे ठुमके:रिज मैदान पर सैलानियों ने स्पीकर पर गाने लगाकर खूब डांस किया. काफी संख्या में टूरिस्ट इकट्ठा होकर नाच रहे थे और हुटिंग कर रहे थे. लेकिन हैरानी इस बात की है कि शिमला पुलिस इन सब से बेखबर थी. करीब 20 मिनट तक टूरिस्टों ने खूब हुड़दंग मचाया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शिमला पुलिस को इस बात की खबर दी. इसके बाद शिमला पुलिस यहां पहुंची और हुड़दंग मचा रहे लोगों को रिपोर्टिंग रूम ले गई.
शिमला पुलिस की दिखी लापरवाही:बता दें कि रिज मैदान पर हर वक्त पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं. वहीं, जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. ऐसे में इस तरह की घटना कहीं न कहीं शिमला पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाती है. रिज मैदान पर किसी भी तरह के शोर शराबे या नारेबाजी करने की परमिशन नहीं होती है. लेकिन करीब 20 मिनट तक सैलानी यहां स्पीकर पर गाने लगा कर नाचते रहे और पुलिस को इस बात की भनक नहीं लगी. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है.
रिज मैदान पर इसलिए लगी रहती है धारा 144:रिज मैदान शिमला का पॉश इलाका है. यहां पर देश-विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं. रिज मैदान पर गाड़ियों के आने के लिए प्रतिबंध रहता है. सिर्फ विशेष परिस्थितियों में एंबुलेंस जा सकती है और मुख्यमंत्री और राज्यपाल की गाड़ी ही रिज मैदान पर आ सकती है. ऐसे में यहां पर सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 लगाई जाती है ताकि रिज मैदान व मालरोड पर बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई जा सके. इसके अलावा नारेबाजी, शोर शराबा भी रिज मैदान पर प्रतिबंधित है. अंग्रेजों के समय शिमला ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी ऐसे में मालरोड और रिज पर साधारण आदमी को जाने की अनुमति नहीं होती थी, लेकिन जब भारत आजाद हुआ तब रिज मैदान पर आम लोगों के लिए आवागमन शुरू हो गया और शिमला का रिज मैदान पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हुआ.
ये भी पढ़ें:मंडी में मल्टी टास्क वर्करों से खच्चरों पर लदवाई जा रही बजरी, वीडियो वायरल