शिमला: पर्यटकों के लिए बर्फबारी वैसे तो लुत्फ उठाने का पल होता है, लेकिन बुधवार को राजधानी शिमला में हुई भारी बर्फबारी पर्यटकों के लिए उस समय मुसीबत बन गई. जब सैलानी अपनी छुट्टियां शिमला में बिताकर अपने घरों का रुख करने लगे. शिमला में मंगलवार रात से ही लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थम चुकी गई, जो पर्यटक शिमला में छुट्टियां बिताकर जाना चाह रहे थे उनकी गाड़ियां भी बर्फ के चलते पार्किंग से निकल नहीं पाई.
बर्फबारी के चलते शिमला में फंसे पर्यटक, गाड़ियां निकलने का करते रहे इंतजार
बुधवार को राजधानी शिमला में हुई भारी बर्फबारी पर्यटकों के लिए उस समय मुसीबत बन गई. जब सैलानी अपनी छुट्टियां बिताकर अपने घरों का रुख करने लगे. भारी बर्फबारी के चलते पर्यटकों की गाड़िया पार्किंग में फंस गई.
होटल छोड़ अपने सामान को लेकर पर्यटक लिफ्ट से मेन रोड तक तो किसी न किसी तरह पहुंच गए, लेकिन यहां जब सड़क पर बर्फ के बीच गाड़ियों को फिसलते देखा तो इससे पर्यटकों की परेशानी और भी बढ़ गई. कई पर्यटक तो ऐसे भी थे जो घंटों तक पार्किंग से गाड़ियों के निकलने का इंतजार कर अपने सामना को लेकर लिफ्ट के पास ही घूमते रहे. वहीं, कुछ पर्यटक शिमला से कुफरी घूमने गए थे और बर्फबारी के बाद उनकी गाड़ियां वहीं फंस गई. ऐसे में पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.