हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वाह! रे कुफरी...पर्यटन सीजन में भी नहीं है साफ सुथरी - कुफरी के मुख्य बाजार

कुफरी के मुख्य बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर गंदगी इतनी ज्यादा है कि लोगों को मुंह ढक कर इस जगह से गुजरना पड़ रहा है. बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक भी गंदगी के इस आलम से परेशान हैं. पर्यटकों का कहना है कि पर्यटन स्थल कुफरी में गंदगी नहीं होनी चाहिए. सभी को यहां सफाई का ध्यान रखना चाहिए

garbage in kufri
कुफरी में कूड़े की वजह से सैलानी परेशान

By

Published : Jan 20, 2020, 2:57 PM IST

शिमला: पर्यटन स्थल कुफरी में इन दिनों बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से सैलानी पहुंच रहे हैं, लेकिन कुफरी के चारों ओर गंदगी फैलने से यहां की खूबसूरती को धब्बा लग गया है. गंदगी के कारण पर्यटकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कुफरी के मुख्य बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर गंदगी इतनी ज्यादा है कि लोगों को मुंह ढक कर इस जगह से गुजरना पड़ रहा है. मुख्य सड़क पर फैली इस गंदगी की वजह से बंदरों और कुत्तों का यहां झुंड देखने को मिलता है. कूड़े वाली जगह पर कुत्तों का आतंक इतना ज्यादा है कि लोगों को वहां से गुजरने में डर सताने लगा है.

वीडियो.

बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक भी गंदगी के इस आलम से परेशान हैं. पर्यटकों का कहना है कि पर्यटन स्थल कुफरी में गंदगी नहीं होनी चाहिए. सभी को यहां सफाई का ध्यान रखना चाहिए.

वहीं, कुफरी पंचायत के उप प्रधान सोहन ठाकुर का कहना है कि रोजाना बाजार में सफाई की जाती है, लेकिन देर रात को होटल संचालक यहां गंदगी फैला देते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी यहां गंदगी फैलाते हुए पाया जाएगा उस पर जुर्माना लगया जाएगा. साथ ही उचित करवाई पंचायत की ओर से की जाएगी.

ये भी पढे़ं :कुल्लू के अटल सदन में गंदगी का आलम, एक साल में ही उखड़ने लगी टाइल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details