हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी शिमला में रविवार को रेस्तरां-ढाबे रहे बंद, परेशान होने के बाद मायूस होकर लौटे पर्यटक - शिमला पर्यटक परेशान

इस बार भी वीकेन्ड पर राजधानी शिमला में काफी तादात में बाहरी राज्यों से पर्यटक घूमने पहुंचे, लेकिन रविवार को राजधानी शिमला में ढाबे रेस्तरां पूरी तरह से बंद होने से पर्यटक मायूस नजर आए. दिन भर पर्यटक बाजारों में घूमते रहे, लेकिन कहीं पर भी खाने के लिए कोई ढाबा या रेस्तरां खुला नहीं मिला. राजधानी में पर्यटक लोगों से भी पूछताछ करते नजर आए.

shimla
shimla

By

Published : Nov 29, 2020, 6:29 PM IST

शिमला: इस बार भी वीकेन्ड पर राजधानी शिमला में काफी तादात में बाहरी राज्यों से पर्यटक घूमने पहुंचे, लेकिन रविवार को राजधानी शिमला में ढाबे रेस्तरां पूरी तरह से बंद होने से पर्यटक मायूस नजर आए. दिन भर पर्यटक बाजारों में घूमते रहे, लेकिन कहीं पर भी खाने के लिए कोई ढाबा या रेस्तरां खुला नहीं मिला. राजधानी में पर्यटक लोगों से भी पूछताछ करते नजर आए.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने रविवार को पूरे प्रदेश में केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही खोली गई थी. जिला प्रशासन ने भी रेस्तरां-ढाबे बंद रखने के आदेश जारी किए थे. जिसके चलते यहां घूमने आए पर्यटकों को खाने-पीने में काफी परेशानी हुई.

वीडियो.

दुकानें बंद होने की नहीं थी पर्यटकों को जानकारी

पर्यटकों का कहना है कि वह सुबह से खाने के लिए घूम रहे थे, लेकिन शिमला में बाजार में कही भी कोई रेस्तरां और ढाबा खुला नहीं थे. जिससे काफी परेशानी हुई है. छोटे बच्चों तक को खिलाने के लिए कुछ नहीं मिल पाया. पर्यटकों ने कहा कि दुकानें बंद होने की जानकारी होती तो, वह शिमला घूमने आते ही नहीं. सरकार पर्यटकों को आने तो दे रही है, लेकिन यहां रेस्तरां और ढाबे बन्द कर दिए हैं. ऐसे में कहां खाना खाने जाएं.

रविवार को बाजार बंद रखने का फरमान जारी

बता दें कि प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने जहां मास्क न पहनने वालों के एक हजार का चालान करने के आदेश जारी किए हैं. वहीं, रविवार को पूरे बाजार बंद रखने का फरमान जारी किया है. हालांकि जरूरी वस्तुओं की दुकानें तो खुली हैं, लेकिन रेस्तरां और ढाबे बंद होने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:संजौली का इंजन घर सील, एक ही बिल्डिंग के 47 लोग कोरोना संक्रमित

पढ़ें:कोरोना को लेकर निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details