शिमला: इस बार भी वीकेन्ड पर राजधानी शिमला में काफी तादात में बाहरी राज्यों से पर्यटक घूमने पहुंचे, लेकिन रविवार को राजधानी शिमला में ढाबे रेस्तरां पूरी तरह से बंद होने से पर्यटक मायूस नजर आए. दिन भर पर्यटक बाजारों में घूमते रहे, लेकिन कहीं पर भी खाने के लिए कोई ढाबा या रेस्तरां खुला नहीं मिला. राजधानी में पर्यटक लोगों से भी पूछताछ करते नजर आए.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने रविवार को पूरे प्रदेश में केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही खोली गई थी. जिला प्रशासन ने भी रेस्तरां-ढाबे बंद रखने के आदेश जारी किए थे. जिसके चलते यहां घूमने आए पर्यटकों को खाने-पीने में काफी परेशानी हुई.
दुकानें बंद होने की नहीं थी पर्यटकों को जानकारी
पर्यटकों का कहना है कि वह सुबह से खाने के लिए घूम रहे थे, लेकिन शिमला में बाजार में कही भी कोई रेस्तरां और ढाबा खुला नहीं थे. जिससे काफी परेशानी हुई है. छोटे बच्चों तक को खिलाने के लिए कुछ नहीं मिल पाया. पर्यटकों ने कहा कि दुकानें बंद होने की जानकारी होती तो, वह शिमला घूमने आते ही नहीं. सरकार पर्यटकों को आने तो दे रही है, लेकिन यहां रेस्तरां और ढाबे बन्द कर दिए हैं. ऐसे में कहां खाना खाने जाएं.