हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में मौसम का लुत्फ उठाने भारी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक, पर्यटन कारोबारी खुश - Tourist Places In Himachal

हिमाचल प्रदेश में आज से 25 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा. लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान -6.0°C डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, मंडी, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंडक लगातार बढ़ने लगी है. ऐसे में बाहरी राज्यों से पर्यटक हिमाचल में मौसम का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में विभिन्न पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं. 2022 में 31 अक्टूबर तक करीब 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक हिमाचल में आ चुके हैं. (Weather Forecast of Himachal) (Tourist Places In Himachal)

Tourist in himachal
हिमाचल में पहुंच रहे पर्यटक.

By

Published : Nov 20, 2022, 9:46 AM IST

शिमला: हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हिमाचल में पिछले दो साल से कोरोना की मार से प्रभावित पर्यटन क्षेत्र को एक बार फिर से गति मिलने लगी है. प्रदेश में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक एक बार फिर से हिमाचल का रुख करने लगे हैं. पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप हिमाचल की आर्थिकी में पर्यटन का योगदान बहुत बड़ा रहता है. हिमाचल के जीडीपी में 7.3 फीसदी योगदान पर्यटन का रहता है. पिछले दो साल कोरोना महामारी के कारण हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र काफी प्रभावित रहा. (Tourism Business in Himachal) (Tourist Places In Himachal)

हिमाचल पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि, कोरोना से पहले हर साल औसतन एक करोड़ सत्तर लाख और एक लाख पचहत्तर लाख पर्यटक हिमाचल में आते थे. लेकिन कोरोना काल में साल 2020 में मात्र 32 लाख पर्यटक हिमाचल आए. साल 2021 में 57 लाख पर्यटक हिमाचल आए. उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में कई देशों में इंटरनेशनल फ्लाइट बंद होने के कारण विदेशों से पर्यटक नहीं आए. बाहरी राज्यों से भी इस दौरान बहुत कम पर्यटक हिमाचल आए, जिसके चलते हिमाचल का पर्यटन कारोबार काफी प्रभावित हुआ. (Himachal Tourism Corporation Director Amit Kashyap) (Snowfall in himachal)

वीडियो.

पर्यटन निगम के निदेशक ने कहा कि, इस साल यानी 2022 में 31 अक्टूबर तक करीब 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक हिमाचल में आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटकों की तादाद बढ़ने से एक बार फिर से पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है. वहीं, हिमाचल में पर्यटक आकर काफी खुश है. पर्यटकों का कहना है कि यहां अभी मौसम भी ठीक है और दिल्ली एनसीआर की तरह प्रदूषण भी नहीं है, जिसके चलते हिमाचल में आकर काफी राहत महसूस हो रहा है. वहीं, भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से पर्यटन कारोबारी भी खुश हैं. (Himachal Weather Update) (Tourist Rached Shimla) (Tourist Reached in Himachal)

ये भी पढ़ें:HIMACHAL WEATHER UPDATE: हिमाचल में पांच दिन तक मौसम साफ रहने के आसार, लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान -6 डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details