शिमला: हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हिमाचल में पिछले दो साल से कोरोना की मार से प्रभावित पर्यटन क्षेत्र को एक बार फिर से गति मिलने लगी है. प्रदेश में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक एक बार फिर से हिमाचल का रुख करने लगे हैं. पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप हिमाचल की आर्थिकी में पर्यटन का योगदान बहुत बड़ा रहता है. हिमाचल के जीडीपी में 7.3 फीसदी योगदान पर्यटन का रहता है. पिछले दो साल कोरोना महामारी के कारण हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र काफी प्रभावित रहा. (Tourism Business in Himachal) (Tourist Places In Himachal)
हिमाचल पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि, कोरोना से पहले हर साल औसतन एक करोड़ सत्तर लाख और एक लाख पचहत्तर लाख पर्यटक हिमाचल में आते थे. लेकिन कोरोना काल में साल 2020 में मात्र 32 लाख पर्यटक हिमाचल आए. साल 2021 में 57 लाख पर्यटक हिमाचल आए. उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में कई देशों में इंटरनेशनल फ्लाइट बंद होने के कारण विदेशों से पर्यटक नहीं आए. बाहरी राज्यों से भी इस दौरान बहुत कम पर्यटक हिमाचल आए, जिसके चलते हिमाचल का पर्यटन कारोबार काफी प्रभावित हुआ. (Himachal Tourism Corporation Director Amit Kashyap) (Snowfall in himachal)