शिमला: कोरोना की वजह से प्रदेश में सबसे ज्यादा असर टूरिज्म सेक्टर पर हुआ है. अब देश में अनलॉक के बढ़ते चरणों के साथ पर्यटन कारोबार वापस से पटरी पर लौट रहा है. वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
राजधानी शिमला में भी इस वीकेंड पर पर्यटकों का हुजूम देखने के मिला. चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली से काफी संख्या में पर्यटक शिमला घूमने के लिए पहुंचे थे. वीकेंड पर तीन दिन की छुट्टियां मिलने से अपने परिवारों के साथ पर्यटक शिमला पहुंच चुके और रिज मैदान सहित मॉल रोड पर घूमते हुए नजर आए.
मास्क सही ढंग से न पहनने पर काटे जा रहे हैं चालान
रिज मैदान और माल रोड पर कोरोना नियमों की पालन के लिए पुलिस प्रशासन अपना काम करता नजर आया. बार-बार पर्यटकों को यह हिदायत दी जा रही है कि वह अपना मास्क सही तरीके से पहने और बिना मास्क के ना घूमें. इतना ही नहीं मास्क पहनने में लापरवाही बरतने वालों के चालान भी काटे गए.
हालांकि इस तरह की पुलिस की सख्ती से पर्यटक थोड़ा परेशान की नजर आ रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि जब वह शिमला घूमने के लिए आए हैं, तो यहां की यादों को अपने कैमरे में कैद करने और फोटो खिंचवाने तक के लिए पुलिस वाले उन्हें मास्क नहीं उतारने दे रहे हैं. वह इस बात को मान रहे हैं कि यह जरूरी है और कोरोना संक्रमण ना फैले उसके लिए हिमाचल की सरकार भी काफी सख्त नजर आ रही है, लेकिन फोटो लेने के लिए तो मास्क उतारने की अनुमति दी जानी चाहिए.