शिमला:राजधानी शिमला में एक बार फिर से बर्फबारी ने दस्तक दी है. शिमला में बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए है. इसके चलते रिज मैदान पर बर्फ के बीच पर्यटक जमकर फोटोसेशन कर रहे हैं. बता दें कि राजधानी में बीते कल से ही मौसम खराब था और बारिश हुई थी, लेकिन आज बर्फबारी का दौर शिमला में शुरू हो गया है.
पर्यटकों ने कहा कि वो दो से तीन दिन से शिमला में रहने के बाद बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बर्फबारी नहीं हो रही थी. उन्होंने कहा कि आज जाते समय अचानक बर्फबारी शुरू हो गई. इसके साथ ही उनकी बर्फबारी देखने की हसरत भी पूरी हो गई.
रिज मैदान पर बर्फबारी का नजारा पर्यटकों ने कहा कि बर्फबारी होने से अब वह शिमला में कुछ दिन और रुकेंगे. पर्यटकों ने कहा की पहली बार इस तरह की बर्फबारी देखने को मिल रही है, जिसे देखकर बेहद अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 27 जनवरी से मौसम बदलने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई थी. साथ ही मैदानी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जताई है.
वहीं, आज के लिए भी मौसम विभाग की ओर से 6 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है. मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. शिमला के ऊपरी इलाकों में कुफरी और नारकंडा में ज्यादा बर्फबारी के कारण पर्यटकों को ऊपरी क्षेत्रों में न जाने की हिदायत प्रशासन की ओर से दी गई है.
बता दें कि मौसम विभाग ने 29 जनवरी को भी मौसम खराब रहने की संभावना ने जताई है. वहीं 30 जनवरी को मौसम साफ रहेगा, जबकि 31 जनवरी और 1 फरवरी को फिर से मौसम खराब रहेगा.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी का 'अटैक', पुलिस ने देर रात कुफरी से 70 लोगों को किया रेस्क्यू