हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला शहर में 14 साल बाद जनवरी में बर्फबारी नहीं होने से पर्यटक मायूस - snowfall in January

14 साल बाद शिमला शहर में जनवरी के महीने में हिमपात नहीं हुआ. इससे पहले साल 2006 और 2007 में भी शिमला में बर्फबारी नहीं हुई थी.

Weather Update Himachal Pradesh
शिमला शहर में 14 साल बाद जनवरी में बर्फबारी न होने पर्यटक मा

By

Published : Jan 28, 2021, 3:26 PM IST

शिमलाः 14 साल बाद शिमला शहर में जनवरी के महीने में हिमपात नहीं हुआ. जनवरी महीने के खत्म होने में तीन दिन ही रह गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक भी अभी बर्फबारी होने की कोई संभावना नहीं है.

2006-07 में भी नहीं हुई थी बर्फबारी

इससे पहले साल 2006 और 2007 में भी शिमला में बर्फबारी नहीं हुई थी. बर्फबारी न होने से भारी संख्या में शिमला आने वाला पर्यटकों के हाथ भी मायूसी ही लगी है. साल 2020 के जनवरी महीने में बारिश व बर्फबारी का आंकड़ा 54 फीसद था, जबकि इस माह 27 मिलीमीटर मामूली बारिश हुई है.

आने वाले दिनों में भी नहीं बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिन में भी मौसम में बदलाव होने की संभावना नहीं है. सुबह-शाम शीतलहर में और ज्यादा तेज होगी. साथ ही दिन में ठंडी हवाओं से तापमान में सामान्य से दो-तीन डिग्री की गिरावट चल रही है.

नई बात नहीं, बर्फबारी न होना

मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला शहर में जनवरी महीने के दौरान बर्फबारी नहीं होना, नई बात नहीं है. इससे पहले साल 2006 और में भी लगातार दो बार ऐसा हो चुका है. पहली फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश के निचले हिस्सों में धुंध लगभग खत्म हो चुकी है. सुबह-शाम को तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड अधिक रहेगी.

ये भी पढ़ें-सौंखले ने बोतल में बसाई 'दुनिया', केंद्र सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार देने का किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details