हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में पर्यटन विभाग ने किया समीक्षा बैठक का आयोजन, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश - हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग

शिमला में को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही पर्यटन परियोजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा की गई. जानिए पूरी खबर.

Tourism Department organized review meeting in Shimla
शिमला में पर्यटन विभाग ने किया समीक्षा बैठक का आयोजन

By

Published : Dec 20, 2019, 11:14 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही पर्यटन परियोजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने की.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली पर्यटन परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए सम्बंधित विभागों में आपसी समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया. मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इको व साहसिक टूरिज्म की अपार सम्भावनाएं हैं और इसे बढ़ावा देने के लिए दक्ष प्रयास किए जाने चाहिए. इससे न केवल रोजगार के अवसरों में बढ़ौतरी होगी बल्कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी मद्द मिलेगी.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नई राहें, नई मंजिलें योजना के तहत पैराग्लाइडिंग के लिए नए स्थलों को भी चिन्हित किया जाना चाहिए. इसके लिए सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. इस दौरान मुख्य सचिव ने मण्डी जिला में बूल्हा कटारू को इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: नेशनल हाईवे 21 पर 2 ट्रक पलटने से मची अफरा तफरी, बड़ा हादसा होने से टला

बैठक में पौंग बांध तथा कुछ अन्य वाटर बाॅडीज में शिकारा सुविधा आरम्भ करने को भी अनुमति प्रदान की गई. इससे जल आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने में मद्द मिलेगी और पर्यटन स्थलों का विस्तार भी होगा. डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपने नैसर्गिक सौन्दर्य और शान्त वातावरण के कारण विश्व पर्यटन के मानचित्र पर पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है. उन्होंने राज्य में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं के दृष्टिगत यहां आधारभूत संरचना को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details