शिमलाःकोरोना कर्फ्यू में राहत मिलने के बाद काफी तादाद में पर्यटक शिमला में पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और पर्यटक पास लेकर आ रहे हैं या नहीं इस पर नजर रखने के लिए जिला उपायुक्त ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं और होटलों में जाकर पर्यटकों के पास जांचें. साथ ही पुलिस विभाग को भी मालरोड, रिज मैदान पर गश्त बढ़ाने को कहा गया है.
ई पास के साथ प्रदेश में आना जरूरीः डीसी
जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में कुछ रियायतें दी गई और अब बाजार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाजार खुले रखे जा सकते हैं. इसके अलावा बसें भी आज से चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में आने के लिए कोविड रिपोर्ट साथ लाना जरूरी नहीं है लेकिन ई पास होना जरूरी है. पिछले 2 दिन से काफी पर्यटन शिमला पहुंच रहे हैं. होटलों में कोरोना नियमों का पालन हो रहा है या नहीं.