हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर पर्यटकों का आमद बढ़ने से खिले पर्यटन कारोबारियों के चेहरे, होटलों में ऑक्यूपेंसी फुल

नए साल के जश्न को लेकर शिमला में पर्यटकों की आमद काफी ज्यादा बढ़ गई है गई थी. शिमला में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे सैलानी अभी-भी शिमला में रुक कर यहां की वादियों में घूमने का आनंद ले रहे हैं. ऐसे में होटल व्यवसायियों के साथ ही कारोबारियों का भी कारोबार पर्यटकों की आमद के चलते बेहतर हो गया है.

tourism business flourishing in shimla
नए साल पर पर्यटकों का आमद बढ़ने से खिले पर्यटन कारोबारियों के चेहरे

By

Published : Jan 3, 2021, 11:37 AM IST

Updated : Jan 3, 2021, 2:49 PM IST

शिमलाः पहाड़ों की रानी शिमला में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे सैलानी अभी-भी शिमला में रुक कर यहां की वादियों में घूमने का आनंद ले रहे हैं. नए साल पर शिमला में पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. अब भी लगातार मैदानी इलाकों से पर्यटक शिमला में घूमने के लिए आ रहे हैं.

यही वजह है कि शिमला के होटलों में इस समय सौ फीसदी ऑक्यूपेंसी चल रही है. कुछ एक होटल ही ऐसे हैं, जहां 70 से 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी इस समय चल रही है. ऐसे में होटल व्यवसायियों के साथ ही कारोबारियों का भी कारोबार पर्यटकों की आमद के चलते बेहतर हो गया है.

वीडियो.

सैलानियों की संख्या में हुआ एकाएक इजाफा

बीते कुछ समय से यह देखा जा रहा था कि शिमला में पर्यटकों का स्टे मात्र एक या दो दिन के लिए हो रहा था. अब जैसे ही मौसम ने करवट बदली है. नए साल से पहले ही शिमला में बर्फबारी हुई. जिसे देखते हुए नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला में आने वाले सैलानियों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ.

शिमला में पर्यटकों की भारी आमद

अभी-भी बर्फबारी देखने की आस लेकर मैदानी इलाकों से लगातार पर्यटकों का शिमला में आगमन हो रहा है. नव वर्ष का जश्न भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन शिमला के रिज मैदान और मालरोड पर्यटकों से भरे हुए हैं. वहीं, होटल कारोबारी भी यह मान रहे हैं कि भले ही कोरोना का संकट कम नहीं हुआ है, लेकिन इस बार भी बीते वर्षों की तरह ही आमद यहां पर्यटकों की देखी जा रही है.

4-5 जनवरी को बर्फबारी की संभावना

शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि एक बार न्यू ईयर पर काफी संख्या में पर्यटक मैदानी इलाकों से शिमला घूमने के लिए आए हैं. न्यू ईयर के बाद भी पर्यटक यहां पर रुके हैं. 4-5 जनवरी को मौसम विभाग की ओर से बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके चलते पर्यटक मैदानी इलाकों से लगातार शिमला का रुख कर रहे हैं.

पटरी पर लौट रहा कारोबार

कोरोना की वजह से चौपट हुआ कारोबार अब पटरी पर आया है. इससे होटल व्यवसायियों को भी इसका लाभ मिल रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से कर्फ्यू का समय रात 10 बजे का निर्धारित किया गया है, उसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए. इससे पर्यटक आराम से रेस्टोरेंट में बैठकर अपने परिवार के साथ खाने का आनंद ले सकेंगे.

नव वर्ष पर शिमला पहुंचे थे 9088 वाहन

नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला में पिछले सप्ताह 9088 वाहन पहुंचे थे. वहीं, इस वीकेंड पर भी 6 हजार से अधिक वाहन शिमला पहुंचे हैं. जो पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला आए थे, वह अभी-भी शिमला के होटल में रुककर शिमला सहित आसपास के पर्यटन स्थलों में घूमने का आनंद उठा रहे हैं. शिमला शहर के 280 होटलों में से अधिकांश होटलों में ऑक्यूपेंसी सौ फीसदी चल रही है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details