शिमलाः पहाड़ों की रानी शिमला में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे सैलानी अभी-भी शिमला में रुक कर यहां की वादियों में घूमने का आनंद ले रहे हैं. नए साल पर शिमला में पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. अब भी लगातार मैदानी इलाकों से पर्यटक शिमला में घूमने के लिए आ रहे हैं.
यही वजह है कि शिमला के होटलों में इस समय सौ फीसदी ऑक्यूपेंसी चल रही है. कुछ एक होटल ही ऐसे हैं, जहां 70 से 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी इस समय चल रही है. ऐसे में होटल व्यवसायियों के साथ ही कारोबारियों का भी कारोबार पर्यटकों की आमद के चलते बेहतर हो गया है.
सैलानियों की संख्या में हुआ एकाएक इजाफा
बीते कुछ समय से यह देखा जा रहा था कि शिमला में पर्यटकों का स्टे मात्र एक या दो दिन के लिए हो रहा था. अब जैसे ही मौसम ने करवट बदली है. नए साल से पहले ही शिमला में बर्फबारी हुई. जिसे देखते हुए नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला में आने वाले सैलानियों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ.
शिमला में पर्यटकों की भारी आमद
अभी-भी बर्फबारी देखने की आस लेकर मैदानी इलाकों से लगातार पर्यटकों का शिमला में आगमन हो रहा है. नव वर्ष का जश्न भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन शिमला के रिज मैदान और मालरोड पर्यटकों से भरे हुए हैं. वहीं, होटल कारोबारी भी यह मान रहे हैं कि भले ही कोरोना का संकट कम नहीं हुआ है, लेकिन इस बार भी बीते वर्षों की तरह ही आमद यहां पर्यटकों की देखी जा रही है.