शिमला: हिमाचल में जो सैलानी आना चाहते है अब उन्हें नहीं रोका जाएगा.सरकार की ओर से प्रदेश की सीमाएं पर्यटकों के लिए खोल दी हैं.
अब एक बार फिर से प्रदेश में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां शुरू होंगी. जो कोविड कि वजह से पूरी तरह से बंद पड़ी थी. इन गतिविधियों को दोबारा से शुरु करने के लिए ही सरकार ने पर्यटकों को प्रदेश में आने की अनुमति प्रदान कर दी है.
गाइडलाइंस भी प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के तय कर दी गई है. जिनका पालन करना प्रदेश में घूमने के लिए आने वाले सैलानियों को करना आवश्यक होगा. राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से पर्यटन गतिविधियों को शुरू करने को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं.
प्रशासन की ओर से जो नियम तय किए गए हैं, उसके तहत जिन सैलानियों की कोरोना की रिपोर्ट नेगिटिव है, सिर्फ उन्हें ही प्रवेश प्रदेश में दिया जाएगा.
पंजीकृत लैब से 72 घंटे पहले करवाना होगा कोरोना टेस्ट
इससे स्पष्ट है कि जो सैलानी प्रदेश में आना चाहते हैं, उन्हें पहले अपना कोविड टेस्ट करवाना होगा. तय नियमों में स्पष्ट किया गया है. पंजीकृत लैब से 72 घंटे पहले कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए.
उन्हीं लोगों को हिमाचल प्रदेश में एंट्री दी जाएगी और उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन होने की आवश्यकता नहीं होगी. वहीं, होटलों में पांच दिन की बुकिंग पर सैलानियों को रखा जाएगा.
होटलों में कम से कम पांच दिन की करवानी होगी बुकिंग
हिमाचल प्रदेश में आने के चाह रखने वाले सैलानियों को ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी. होटलों में कम से कम पांच दिन की बुकिंग पर्यटकों को करवानी होगी.
प्रदेश में आने के लिए प्रदेश सरकार की ई-कोविड पास वेबसाइट पर 48 घंटे पहले पंजीकरण भी करवाना होगा. वहींं, होटलों में भी एडवांस बुकिंग करवा सकेंगे.
क्या होटल कारोबारी बदलेंगे अपना फैसला ?
हिमाचल प्रदेश में सरकार की ओर से सैलानियों को आने की अनुमति तो दे दी गई है, लेकिन अभी तक निजी होटल मालिकों की ओर से अपने होटल नहीं खोले गए हैं. उन्होंने सितंबर माह तक होटल ना खोलने का फैसला किया था.