शिमला:कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने दुनियाभर में सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. भारत सरकार भी इस वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर आ गई है. इस नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार की ओर से सभी राज्यों को खास निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी सरकार ने समीक्षा बैठक कर स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिए हैं. जिसे लेकर स्वास्थय विभाग भी कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए तैयार है. (Corona Alert in Himachal) (Corona cases in Himachal)
हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. रमेश ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी है और कोरोना से निपटने के लिए उनके पास सब कुछ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि विभाग के पास पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था है. साथ ही लोगों से भी बार-बार कोरोना से बचाव के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की जा रही है.
डॉ. रमेश ने कहा कि कोरोना की चौथी लहर से पहले खुद को तैयार रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और एक दूसरे से छह गज की दूरी रखें. उन्हाेंने कहा कि मास्क पहनना बेहद जरूरी है, लेकिन कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. जिससे कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. डॉ. रमेश ने बताया कि सरकार के साथ हुई बैठक में भी सभी लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है.