हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

13वीं हिमाचल विधानसभा में कुल 54 बिल पास, जानें कौन से साल में कितने बिल किए गए पेश - 54 bills passed in 13th Himachal Pradesh Assembly

जयराम सरकार की हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा के कार्यकाल में कुल 54 बिल पेश किए गए थे, जिसमें सभी बिल पास किए गए. साल 2018 में 15 बिल पास किए गए. साल 2019 में 20 बिल पास किए गए. साल 2020 में 14 बिल पास किए गए. साल 2021 में 5 जबकि साल 2022 में एक भी बिल पेश नहीं किया गया. (Total 54 bills passed in 13th Himachal Pradesh Assembly) (Himachal Assembly Election 2022)

Total 54 bills passed in 13th Himachal Pradesh Assembly.
13वीं हिमाचल विधानसभा में कुल 54 बिल पास.

By

Published : Oct 26, 2022, 2:27 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के लिए वोटिंग 12 नवंबर को है और चुनाव को लेकर प्रदेश में तैयारियां अंतिम चरण में है. प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्र है. जयराम सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में सदन में कुल 54 बिल पास किए गए हैं. बता दें कि यह हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा का कार्यकाल था. (Total 54 bills passed in 13th Himachal Pradesh Assembly)

13वीं विधानसभा में इतने दिनों में बिल किए गए पास- एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के अनुसारन 13वीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 54 बिल पेश किए गए थे, जिसमें सभी बिल पास किए गए. सदन के पहले दिन 16 बिल पास किए गए. सदन के दूसरे दिन 13 बिल पास किए गए. सदन के तिसरे दिन 12 बिल पास किए गए. सदन के चौथे दिन 6 बिल पास किए गए. सदन के पांचवें दिन 2 बिल पास किए गए और छठे दिन 5 बिल पास किए गए. जिनकी कुल संख्या 54 है. (Himachal Assembly Election 2022)

बिल पास करने में लगे दिनों की संख्यापास बिलों की संख्या
सेम डे16
113
212
36
42
55
कुल योग54

13वीं विधानसभा में किस साल में कितने बिल किए गए पास-पहली बार मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर ने 13वीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 27 दिसंबर को शपथ ली थी. उनके कार्यकाल 2018 से 2022 तक 54 बिल पास किए गए. बता दें कि साल 2018 में 15 बिल पास किए गए. साल 2019 में 20 बिल पास किए गए. साल 2020 में 14 बिल पास किए गए. साल 2021 में 5 जबकि साल 2022 में एक भी बिल पास नहीं किया गया. (How many bills passed 13th Himachal Assembly)

सालपारित किए गए बिलों की संख्या
201815
201920
202014
20215
2022 -

ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव: सदन में सबसे अधिक सवाल उठाने वाले विधायक, किन्नौर से कांग्रेस MLA जगत नेगी सब पर भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details