भूंपल पंचायत में संपर्क सड़क निर्माण का कार्य शुरू न होने से लोगों में रोष, DC को सौंपा ज्ञापन
भूम्पल पंचायत में बजट स्वीकृत होने के बावजूद संपर्क सड़क का कार्य ना होने से लोगों में रोष है. इसको लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग उठाई है.
मंडीः तरयांडी गांव के लोगों ने नगर निगम में शामिल करने का किया विरोध, रखी ये मांग
गांव तरयांडी के लोगों ने उनके गांव को नगर निगम मंडी में शामिल किए जाने का विरोध किया है. इसे लेकर मंगलवार को गांव का एक प्रतिनिधीमंडल एडीएम से मिला और उन्हें अपनी से जुड़ा मांगपत्र भी दिया. बता दें कि मंडी में नगर निगम का ज्यादातर ग्रामीण विरोध जता रहे हैं.
सुंदरनगर पुलिस की बेलगाम वाहन चालकों पर कार्रवाई, वसूला 9300 रुपये जुर्माना
सुंदरनगर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 69 चालान किए हैं. इनमें ई-चालान के माध्यम से 35, बिना लाइसेंस 2, बिना सीट बेल्ट 22, बिना हेलमेट 9, लापरवाही से वाहन चलाने पर एक, आदेशों की अवेहलना पर 3, बिना वर्दी 2 और कोटपा एक्ट के अंतर्गत 3 चालान कर नौ हजार तीन सौ रूपये जुर्माना वसूला है.
शिलाईः सड़क बनाने के लिए घटिया मटेरियल इस्तेमाल करने का आरोप, हरकत में आया विभाग
सिरमौर के गिरी पार क्षेत्र की पंचायत कोठी बौंच के लिए बनाई जा रही सड़क में टायरिंग का काम किया जा रहा है. इससे जुड़ी एक वीडियो भी वायरल हुई है. वहीं, वीडियो वायरल होने पर लोक निर्माण विभाग हरकत में आया और विभाग ने इस्तेमाल में लाई जा रही बजरी को बदलने का निर्देश दिया है.
स्मार्ट सिटी में व्यवस्था बनाए रखने के लिए MC शिमला के सामने चुनौतियां
हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर राजधानी शिमला है. वहीं, शिमला देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद है. ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेवारी पूरी तरह से नगर निगम शिमला की होती है.