हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - himachal update

सीडी सहकारी बैंक के चुनाव में 7 अक्टूबर को 1850 के लगभग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मंडी जोन से सराज बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र राणा निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मनाली-लेह-लद्दाख सड़क मार्ग सुरक्षा के लिहाज से बहुत अहम है और अटल सुरंग से सैन्य बलों को कम समय में आवाजाही के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सामाग्री की आपूर्ति करने की सुविधा मिलेगी. पढ़ें शाम सात बजे तक की बड़ी खबरें.

top ten
top ten

By

Published : Oct 6, 2020, 7:15 PM IST

अटल टनल सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्णः जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मनाली-लेह-लद्दाख सड़क मार्ग सुरक्षा के लिहाज से बहुत अहम है और अटल सुरंग से सैन्य बलों को कम समय में आवाजाही के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सामाग्री की आपूर्ति करने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस सुरंग के निर्माण से सैन्य बलों के आवागमन और आपूर्ति में एक दिन के समय की बचत होगी.

सीडी सहकारी बैंक के निदेशक पदों के लिए घमासान, 7 अक्टूबर को होंगे चुनाव

सीडी सहकारी बैंक के चुनाव में 7 अक्टूबर को 1850 के लगभग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मंडी जोन से सराज बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र राणा निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. इनके खिलाफ उतरे कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा का चुनावी मैदान के बीच से हटना राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बिलासपुर में कांग्रेस ने कृषि बिल के खिलाफ निकाली ट्रैक्टर रैली, पीसीसी चीफ भी हुए शामिल

केंद्र सरकार के किसान बिल के खिलाफ बिलासपुर में कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली. कांग्रेस के प्रदर्शन में पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर भी शरीक हुए. इस मौके पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है.

ABVP ने तकनीकी विवि में शिक्षक व गैर शिक्षकों को नियमित करने की मांग उठाई

एबीवीपी की हमीरपुर इकाई ने प्रेसवार्ता कर एनआईटी में शोध क्षेत्र से जुड़े छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान किए जाने की मांग की. साथ ही उन्होंने हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने और तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में अनियमित शिक्षक व गैर शिक्षकों को नियमित करने की मांग की.

पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीएस कर्मियों ने SDM को सौंपा, 24 अक्तूबर को करेंगे प्रदर्शन

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.संघ ने मंगलवार को शिमला शहरी एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. इस दौरान संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की. साथ ही केंद्र के अधिसूचना 2009 के अनुसार केंद्र की तर्ज पर कर्मचारियों की सरकारी सेवा में रहते हुए मृत्यु या अपंगता होने पर पारिवारिक पेंशन का प्रावधान और डीसीआरजी का लाभ 15 मई 2003 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को देने की मांग की.

भूंपल पंचायत में संपर्क सड़क निर्माण का कार्य शुरू न होने से लोगों में रोष, DC को सौंपा ज्ञापन

भूम्पल पंचायत में बजट स्वीकृत होने के बावजूद संपर्क सड़क का कार्य ना होने से लोगों में रोष है. इसको लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग उठाई है.

मंडीः तरयांडी गांव के लोगों ने नगर निगम में शामिल करने का किया विरोध, रखी ये मांग

गांव तरयांडी के लोगों ने उनके गांव को नगर निगम मंडी में शामिल किए जाने का विरोध किया है. इसे लेकर मंगलवार को गांव का एक प्रतिनिधीमंडल एडीएम से मिला और उन्हें अपनी से जुड़ा मांगपत्र भी दिया. बता दें कि मंडी में नगर निगम का ज्यादातर ग्रामीण विरोध जता रहे हैं.

सुंदरनगर पुलिस की बेलगाम वाहन चालकों पर कार्रवाई, वसूला 9300 रुपये जुर्माना

सुंदरनगर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 69 चालान किए हैं. इनमें ई-चालान के माध्यम से 35, बिना लाइसेंस 2, बिना सीट बेल्ट 22, बिना हेलमेट 9, लापरवाही से वाहन चलाने पर एक, आदेशों की अवेहलना पर 3, बिना वर्दी 2 और कोटपा एक्ट के अंतर्गत 3 चालान कर नौ हजार तीन सौ रूपये जुर्माना वसूला है.

शिलाईः सड़क बनाने के लिए घटिया मटेरियल इस्तेमाल करने का आरोप, हरकत में आया विभाग

सिरमौर के गिरी पार क्षेत्र की पंचायत कोठी बौंच के लिए बनाई जा रही सड़क में टायरिंग का काम किया जा रहा है. इससे जुड़ी एक वीडियो भी वायरल हुई है. वहीं, वीडियो वायरल होने पर लोक निर्माण विभाग हरकत में आया और विभाग ने इस्तेमाल में लाई जा रही बजरी को बदलने का निर्देश दिया है.

स्मार्ट सिटी में व्यवस्था बनाए रखने के लिए MC शिमला के सामने चुनौतियां

हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर राजधानी शिमला है. वहीं, शिमला देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद है. ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेवारी पूरी तरह से नगर निगम शिमला की होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details