हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 am

आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक होगी. पंजाबी कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी इन दिनों कसौली की हसीन वासियों का लुत्फ उठा रहे हैं...पढ़ें सुबह 9 बजे तक की खबरें.

top news
top news

By

Published : Mar 4, 2021, 8:59 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 9:07 AM IST

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की अहम बैठक

आज जयराम कैबिनेट की बैठक होगी. प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बैठक में इस मामले पर भी चर्चा होगी. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरकार कुछ सख्त फैसले भी ले सकती है.

कसौली की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे एक्टर गुरप्रीत घुग्गी

पंजाबी कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी इन दिनों कसौली की हसीन वासियों का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि बिना किसी भीड़-भाड़ और शांत वातारण वाली पर्यटन नगरी कसौली में उन्हें जो सुकून मिलता है, वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों का भी धन्यवाद किया.

बिलासपुर में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां

बिलासपुर में जेबीटी के 34 पदों की भर्ती के लिए आयोजित कांउसलिंग में बुधवार को अभ्यार्थियों की खूब भीड़ उमड़ आई. इससे वहां यातायात भी बाधित हो गया. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए भीड़ को शिक्षा विभाग कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर के बाहर एकत्रित किया गया. इस मामले में उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि कोविड नियमों के तहत यह काउंसलिंग की जा रही है.

मंडी में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर अनिल शर्मा ने मंत्री पर की सवालों की बौछार, सीएम ने किया हस्तक्षेप

हिमाचल विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने एक सवाल पर युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया पर सवालों की बौछार की तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हस्तक्षेप कर जवाब दिए.

सड़कों से बर्फ हटाने पर खर्च हुए 12 करोड़, अब ठेकेदारों को ये काम नहीं देगी सरकार

सड़कों को खोलने के लिए सरकार ने बर्फ हटाने की मशीनें खरीद ली हैं. राज्य सरकार ने 79 मशीनें खरीद ली हैं. इन्हीं के जरिए अब हिमपात के दौरान सड़कों को क्लीयर किया जाएगा. हिमाचल विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राकेश सिंघा के सवाल पर सीएम जयराम ठाकुर ने ये जानकारी दी.

हिमाचल में अब एफआईआर करवाने के लिए पुलिस थाना जाने का झंझट खत्म

हिमाचल पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों की 70 चौकियों को रिपोर्टिग पुलिस चौकीं का दर्जा मिल चुका है. राज्य पुलिस की इन 70 चौकियों में एफ आईआर करवाने की सुविधा शुरू हो चुकी है. अब हिमाचल पुलिस दुसरे चरण में राज्य की 21 चौकियों को रिपोर्टिग पुलिस चौकीं में शामिल करने जा रही है.

आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकार की अनुमति के बाद ही बुलाए जाएंगे छात्र

हिमाचल प्रदेश में 3 से 5 साल तक के बच्चें आंगनबाड़ी केंद्रों में जा कर पढ़ाई करते हैं. कोविड के बीच यह आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के लिए बंद किए गए हैं और अभी तक यह खोले नहीं गए हैं. अब इन आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने को लेकर प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सरकार को भेजा गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक कृतिका कुलहरी ने कहा कि सरकार की ओर से जब आदेश जारी किए जाएंगे उसी के बाद आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को बुलाया जाएगा.

बेहोशी की हालत में झाड़ियों में पड़ा मिला बच्चा

शहर में बच्चा बेहोशी की हालत में स्थानीय प्राथमिक स्कूल बाल के निकट झाड़ियों में पड़ा मिला. परिवार ने आरोप लगाया कि बच्चे का अपहरण किया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आनन-फानन में बच्चे को नादौन अस्पताल में दाखिल करवाया गया.

मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाकर शातिरों ने खाते से उड़ाए 2 लाख

मंडी में शातिरों ने मांडव अस्पताल के डॉक्टर अरविंद को अपना शिकार बनाकर, खाते से करीब 2 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. वहीं, पीड़ित ने पुलिस के इस संबंध में अवगत कराया है, जिससे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मंडी में 20 साल के युवक ने 45 वर्षीय दिव्यांग महिला के साथ किया दुष्कर्म

मंडी में 20 साल के युवक द्वारा 45 वर्षीय दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया था. बहरहाल पुलिस ने धारा 376, 452, 342, 323 और 504 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details