- मंडी में अनिल शर्मा की दुकानदारों से मुलाकात पर CM जयराम का तंज, चुनाव के चंद घंटे पहले कैसे आ गई इनकी याद
विधायक अनिल शर्मा के मंडी में दुकानकारों से मुलाकात पर सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि चुनाव के चंद घंटे पहले दुकानदारों से मुलाकात करना आचार संहिता का उल्लघंन है. सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले दुकानदारों के हुए घाटे की याद विधायक अनिल शर्मा को कैसे आई. उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, उन्हें इस चीज का खुद आंकलन करने की जरूरत है.
- अगला चुनाव कांग्रेस से लड़ेंगे अनिल शर्मा, तब तक न सीएम जयराम को चैन से रहने देंगे, न भाजपा से जाएंगे
अनिल शर्मा ने ताजा बयान देते हुए कहा कि वे अगला चुनाव भी लड़ेंगे और जीत भी हासिल करेंगे. उनके बेटे आश्रय शर्मा पहले से ही कांग्रेस में हैं. वे कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जिस तरह की परिस्थितियां बनी हैं, उससे ये साफ है कि अनिल शर्मा व भाजपा का अगले चुनाव तक राजनीतिक तलाक हो जाएगा.
- राठौर का CM जयराम पर तंज बोले : आगे है कातिल मेरा और मैं पीछे-पीछे
प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने सोलन के ओल्ड बस स्टैंड पर एक जनसभा को आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस ने वक्त है बदलाव का नारा दिया. सीएम पर तंज कसते हुए राठौर ने फिल्मी गाने के शब्दों को इस्तेमाल करते हुए कहा, आगे है कातिल मेरा और मैं पीछे पीछे.
- धर्मपुर की 54 पंचायतों में 7 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट, पीठासीन अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव
धर्मपुर उपमंडल की 54 पंचायतों में 7 अप्रैल को वोट डाले जायेगें, जिसके लिए सोमवार को 140 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया. वही, एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने लोगो से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की.
- हिमाचल में अभी लॉकडाउन लगाना संभव नहीं, प्रदेश के लिए अर्थव्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण: सीएम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश सहित प्रदेश में कोरोना का नया स्ट्रेन आ चुका है और कई राज्यों इसकी मौजूदगी पाई जा रही है. उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जो भी उचित कदम होंगे उठाए जाएंगे. उन्होंने प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर कहा कि सरकार के लिए प्रदेश के लोगों के लिए अर्थव्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए अभी लॉकडाउन के लिए कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता है.
- शिमलाः दिल्ली से आई रिपोर्ट, हिमाचल में पाया गया कोरोना का यूके स्ट्रेन