हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - IGMC में फ्री मेडिकल टेस्ट

कैबिनेट मीटिंग में होगी कोरोना पर चर्चा, मेलों को लेकर भी हो सकता है बंदिशों का ऐलान. OTP लेकर शातिरों ने खाते से उड़ाए चार लाख रुपये, नाकेबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता...यहां पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 19, 2021, 1:05 PM IST

  • कैबिनेट मीटिंग में होगी कोरोना पर चर्चा, मेलों को लेकर भी हो सकता है बंदिशों का ऐलान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग में कोरोना की स्थिति पर चर्चा होगी. इस बैठक में आने वाले समय में धार्मिक आयोजनों पर बंदिशों को लेकर फैसला हो सकता है.

  • लोन लिमिट बिल पर हंगामा: सुरेश भारद्वाज बोले: वीरभद्र सिंह के समय लिया लोन वापिस कर रही जयराम सरकार

हिमाचल प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंध संशोधन विधेयक पर गुरूवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस बिल के अनुसार राज्य की सालाना लोन लिमिट जीएसडीपी के तीन प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत की जानी है. इसी बिल को सीएम जयराम ठाकुर की गैर मौजूदगी में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सदन में रखा. विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवालों पर सुरेश भारद्वाज ने जोरदार तर्कों सहित जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय की गल्तियों को भी जयराम सरकार ही ठीक कर रही है.

  • मदद के नाम पर धोखा! OTP लेकर शातिरों ने खाते से उड़ाए चार लाख रुपये

टीवी फायर स्टिक में चल रही खराबी को दुरुस्त करवाने की ऑनलाइन हेल्प लेना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. जालसाजों ने कंपनी का प्रतिनिधि बनकर भुक्तभोगी की समस्या को दूर करने का अश्वासन दिया और कुछ अहम जानकारियां हासिल कर ली. इसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी हासिल शिकायतकर्ता के खाते से 4 लाख 15 हजार रुपए निकाल लिए.

  • नाकेबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता, 672 नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार

बहराल बैरियर चेक पोस्ट पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइकसवार यमुनानगर की ओर से आ रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर जब तलाशी ली तो उसके पास से 672 पीवाईएन स्पास कैप्सूल बरामद हुआ.

  • नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, अंधेरी गांव से 53 पेटी अवैध शराब जब्त

नाहन में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंधेरी गांव में अवैध शराब और बियर की 53 पेटियों की खेप पकड़ी है. पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

  • मदद के नाम पर धोखा! OTP लेकर शातिरों ने खाते से उड़ाए चार लाख रुपये

टीवी फायर स्टिक में चल रही खराबी को दुरुस्त करवाने की ऑनलाइन हेल्प लेना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. जालसाजों ने कंपनी का प्रतिनिधि बनकर भुक्तभोगी की समस्या को दूर करने का अश्वासन दिया और कुछ अहम जानकारियां हासिल कर ली. इसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी हासिल शिकायतकर्ता के खाते से 4 लाख 15 हजार रुपए निकाल लिए.

  • इंतजार खत्म! यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को प्रमोट करेगा एचपीयू

कोविड-19 की वजह से पिछले सत्र में यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं नहीं हो पाई है. सरकार की ओर से इन छात्रों को बिना परीक्षाओं के प्रमोट करने का फैसला लिया गया है.

  • IGMC में फ्री मेडिकल टेस्ट के लिए होगी अलग से व्यवस्था, बन रही नई लैब

आईजीएमसी में रोजाना 1500 के करीब ओपीडी हो रही है. इसमें ज्यादातर मरीजों को टेस्ट के लिए लिखा जाता है. रोजाना 1200 से ज्यादा मरीज आईजीएमसी में टेस्ट करवाते हैं. ऐसे में सोमवार से बुधवार तक टेस्ट काउंटर के बाहर भारी भीड़ रहती है. कोरोना संक्रमण भी अब लगातार बढ़ रहा है.

  • मौहल गारबेज प्लांट से जल्द हटाया जाएगा 18 हजार टन कूड़ा, नगर परिषद ने मांगा अनुदान

मौहल में बंद हो चुके गारबेज प्लांट से अब नगर परिषद कूड़े को हटाने जा रही है. नगर परिषद कुल्लू के ईओ बीआर नेगी ने कहा कि पिरड़ी कूड़ा संयंत्र में डंप पड़े कचरे को हटाने के लिए शहरी विकास विभाग और प्रशासन से अनुदान मांगा है. जिससे डंपिंग साइट में पड़े कचरे को हटाया जा सके.

  • पंचायत चौकीदारों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हल्ला बोल

शिमला में पंचायत चौकीदारों ने डीसी ऑफिस के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. चौकीदारों ने सरकार से स्थाई पॉलिसी और वेतन बढ़ाने की मांग की है. चौकीदारों का आरोप है कि पिछले 40 सालों से वह नौकरी कर रहे है लेकिन अभी तक उनके लिए कोई स्थाई नीति नहीं बनाई गई है. चौकीदार संघ ने मांगें पूरे न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details