21 मार्च को मंडी जिला के सरकाघाट में कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल होने जा रहे हैं. बता दें कि 31 मार्च से हरियाणा में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके लिए हिमाचल प्रदेश की 3 टीमों का चयन ट्रायल के आधार पर होगा.
- मंडी: प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि बढ़ी, 45 परिवारों को मिलेगा आशियाना
मंडी के जोगिंदरनगर में 45 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान मिलेंगे. 45 मकान बनाने के लिए 83.25 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी. मकान के निर्माण के लिए इस बार सरकार की ओर से 20 हजार रुपए बढ़ाकर दिए जा रहे हैं.
- Weather: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, चोटियों पर बर्फबारी और कुछेक निचले क्षेत्रों में बारिश
शुक्रवार देर शाम प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जबकि रोहतांग सहित उचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, शिमला में दस बजे बारिश शुरू हो गई और करीब आधे घंटे तक बूंदाबांदी जारी रही.
- रोहतांग और जलोड़ी दर्रा पर भारी हिमपात, वाहन फिसलने का खतरा बढ़ा
लाहौल-स्पीति पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि रोहतांग टनल से सिस्सू तक रोड साफ कर दिया गया है. अभी तक वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि पहाड़ों से हिमस्खलन आने की आशंका लगातार बनी हुई है.
- लाहौल-स्पीति पहुंचे बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, भूल भुलैया-2 की शूटिंग शुरू
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार कार्तिक आर्यन लाहौल-स्पीति पहुंचे हुए हैं. कार्तिक यहां अपनी फिल्म भूल-भुलैया 2 की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए हैं. इसके अलावा अभिनेत्री तब्बू, कियारा आडवाणी भी शूटिंग के लिए घाटी पहुंच गए हैं.