हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - हिमाचल किसान यूनियन की बैठक

शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने के लिए सर्व देवता समिति ने देवताओं से मांगी राय, जानें वजह. डाक थैला सुरंग से आज भी जाती है रेलवे की डाक, 1920 में बनाई गई थी ये टनल. कालका-शिमला ट्रैक पर 1 फरवरी से चलेंगी दो और स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी मंजूरी.

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM
फोटो

By

Published : Jan 30, 2021, 9:15 AM IST

.शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने के लिए सर्व देवता समिति ने देवताओं से मांगी राय, जानें वजह

छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव देव मिलन का महोत्सव है. इसमें देवी-देवता एक साल बाद मिलते हैं, जबकि कुछ कई वर्षों बाद भी मिलते हैं. एक-दूसरे के गले मिल खुशी व्यक्त करते हैं, लेकिन इस बार देवी-देवताओं के मिलन पर संशय भी बरकरार है. कोरोना महामारी के चलते सर्व देवता समिति ने देवी-देवताओं की राय मांगी है. इसके लिए कारदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्र के देवी-देवताओं से बातचीत करें. इसके बाद ही देवता समिति आगामी फैसला लेगी.

डाक थैला सुरंग से आज भी जाती है रेलवे की डाक, 1920 में बनाई गई थी ये टनल

शिमला शहर जिसे ब्रिटिशकालीन समय में अंग्रेजों ने अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया. जब वह यहां रहने लगे तो उन्होंने इस शहर में अपनी सहूलियत के लिए डाक सेवा और अन्य सेवाओं की भी शुरुवात की. ब्रिटिश काल के शुरुआती समय में शिमला में डाक घोड़ों के माध्यम से शिमला के स्कैंडल पॉइंट (Scandal Point) पर स्थित डाक घर तक पहुंचाई जाती थी. इसके बाद अंग्रेजों ने शिमला रेलवे स्टेशन के पास सन् 1920 में एक डाक थैला सुरंग का निर्माण किया.

. कालका-शिमला ट्रैक पर 1 फरवरी से चलेंगी दो और स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी मंजूरी

शिमला में पर्यटन सीजन को देखते हुए और पर्यटकों की मांग पर रेलवे ट्रैक पर दो स्पेशल गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है. रेलवे की ओर से कालका और शिमला के बीच दो और स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. 1 फरवरी से ही यह गाड़ियां ट्रैक पर चलनी शुरू हो जाएंगी.

. बीडीसी बैजनाथ के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर संशय बरकरार, पहली बैठक में सभी सदस्य रहे नदारद

बैजनाथ में शुक्रवार को बीडीसी का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका. एक भी सदस्य के न पहुंचने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया है. अध्यक्ष पद एसटी वर्ग की महिला के आरक्षित है तथा 21 सदस्यों में से 2 महिलाएं इस वर्ग से जीत कर आई है.

. उत्तराखंड के गिरीश पंत ने सकुशल घर पहुंचाया मंडी का नरेश, दुबई में हुआ था लापता

सरकाघाट उपमंडल में दुबई के एक समाजसेवी ने बलद्वाड़ा तहसील के धबोई गांव के युवक नरेश कुमार को सकुशल उसके घर पहुंचाया है.नरेश कुमार दो वर्ष पूर्व अपने एजेंट के माध्यम से रोजी रोटी कमाने के लिए दुबई गया हुआ था और वह वहां पर एक फाइव स्टार होटल में नौकरी करता था, लेकिन कोरोना के चलते होटल भी बंद हो गया और लॉकडाउन के कारण वह बेरोजगार हो गया. इस दौरान उसे कई दिनों तक भूखे प्यासे रहना पड़ा और वह मानसिक रूप से तनाव के कारण अपनी यादाश्त खो बैठा.

. हिमाचल में ठंड का सितम जारी, शिमला सहित अन्य जिलों में गिरा तापमान

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान ऊना में और न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा. ऊना में अधिकतम तापमान 21°c और न्यूनतम तापमान 3°c रहेगा. लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 2°c और न्यूनतम तापमान -8°c रहेगा.

. हिमाचल किसान यूनियन की बैठक, लाल किले की घटना के दोषियों को कड़ी सजा की मांग

हिमाचल किसान यूनियन खंड गोपालपुर ने गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर हुई घटना का विरोध करके इसे देश के लिए शर्मनाक घटना बताया है. यूनियन के प्रधान तेजनाथ शर्मा ने कहा कि अगर इसमें किसान और किसान नेता दोषी हैं तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने मोदी सरकार से मांग की है कि किसानों के लिए बनाई जा रही कल्याणकारी नीतियों को सभी राज्यों की भौगौलिक स्थितियों को ध्यान में रखकर ही बनाई जाएं ताकि पहाड़ी राज्यों में भी इन योजनाओं का किसानों को उचित ढंग से लाभ मिल सके.

. एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस बरामद होने पर धर्मशाला का युवक गिरफ्तार, सफाई में दिया ये बयान

राजाभोज एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान एक युवक के बैग में जिंदा कारतूस मिला है. युवक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक हिमाचल के धर्मशाला जिले का है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वो अपने दादा की मौत के बाद उनकी याद में कारतूस को अपने पास रखता है.

. गगरेट क्षेत्र में ढाबे में लगी आग, करीब 2 लाख का नुकसान

गगरेट क्षेत्र के तहत एक ढाबे में आग लगने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, जबकि एक दूसरे मामले में बंगाणा क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है.

. NGT की रोक के बाद अब हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी प्रदेश सरकार

प्रदेश सरकार ने एनजीटी के आदेशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया था और राहत की अपील की थी. लेकिन अब प्रदेश सरकार हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है. जिसके लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को विड्रा करना होगा. शिमला के अलावा प्रदेश में टीसीपी के दायरे में आए क्षेत्रों में भी लगभग इन्हीं आदेशों को लागू किया जा रहा है. लोगों के घरों के नक्शे पास नहीं हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details