हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव

विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. हाथरस कांड को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सत्याग्रह. मनाली-मढ़ी से रोहतांग दर्रा होकर जाने वाले हजारों वाहन अब सीधे टनल से होकर निकल जाएंगे. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की बड़ी खबरें.

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
top ten news

By

Published : Oct 5, 2020, 3:09 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद तीन दिन विश्राम पर रहेंगे सीएम जयराम

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश सरकार जोरों पर तैयारियां कर रही थी जिसकी निगरानी सीधी तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे थे. जिसके बाद अब जयराम ठाकुर तीन दिन के विश्राम पर हैं.

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, MLA ने लोगों से की ये अपील

विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया है कि कुछ दिनों से जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह होम आइसोलेशन हो जाएं.

धर्मशाला में हाथरस मामले पर कांग्रेस का सत्याग्रह, सरकार पर कार्रवाई न करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से दरिंदगी और हत्या करने और युवती का शव रात को जलाने के विरोध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तर पर सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में कांग्रेस कमेटी के आयोजित सत्याग्रह में दो मिनट का मौन रखकर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी गई.

अटल टनल बनने से रोहतांग दर्रे पर प्रदूषण से मिलेगी निजात, 75 फीसदी तक पॉल्यूशन होगा कम

मनाली-मढ़ी से रोहतांग दर्रा होकर जाने वाले हजारों वाहन अब सीधे टनल से होकर निकल जाएंगे. ऐसे में बर्फ से लकदक रहने वाले रोहतांग दर्रे में 75 फीसदी तक प्रदूषण कम हो जाएगा. जीबी पंत संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीसी कुनियाल ने कहा कि रोहतांग दर्रे में ग्लेशियरों का पिघलना व बर्फ की परत का काला पड़ने का कारण वाहनों की भारी आवाजाही ही थी. अब टनल बनने से ग्लेशियर के साथ वातावरण भी साफ-सुथरा होगा.

हंगामा-2 की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे शिल्पा शेट्टी, परेश रावल व रणबीर, इन जगहों पर फिल्माएं जाएंगे सीन

साल 2003 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म हंगामा की सीक्वल हंगामा-2 की शूटिंग के लिएयूनिट मनाली पहुंच चुकी है. हंगामा-2 की शूटिंग के लिए मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ कॉमेडियन परेश रावेल रविवार को मनाली पहुंचे. फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्थ ने कहा कि फिल्म की शूटिंग नग्गर, मनाली और सोलंगनाला में होगी.

अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लोगों के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर'

अटन टनल के बनने से लाहौल के लोगों को तो सुविधा मिल गई है, लेकिन स्पीति के लोगों का संपर्क अभी भी सर्दियों के मौसम में शेष दुनिया से कटा रहेगा. लाहौल और स्पीति के बीच एक कुंजम जोत पड़ती है. ऐसे में कुंजम जोत में भी एक टनल बनाने की जरूरत है तब जाकर स्पीति के लोग सर्दियों के मौसम में शेष दुनिया से जुड़ पाएंगे.

हाथरस कांड: दलित शोषण मुक्ति मंच की सिरमौर इकाई ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

हिमाचल प्रदेश दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर इकाई भी उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती की मौत और रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार के मामले के विरोध उतर आई है. सिरमौर ईकाई ने एसडीएम राजगढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भेजा.

8 अक्टूबर को कंगना के घर तोड़फोड़ मामले पर मुंबई हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

मुंबई उच्च न्यायालय में कंगना रनौत की ओर से बीएमसी के खिलाफ उनके घर में तोड़ फोड़ के मामले में सुनवाई पूरी होने के साथ आदेश को सुरक्षित रख लिया गया है. 8 अक्टूबर को मुंबई हाईकोर्ट इस पर अपना फैसला सुनाएगा.

टनल से केलांग डिपो ने शुरू की बस सेवा, किराया और समय की बचत से यात्री खुश

एचआरटीसी केलांग डिपो ने दो बसें दारचा से कुल्लू और उदयपुर से धर्मशाला के लिए टनल से भेजी. कुल्लू और धर्मशाला से भी दो बसें केलांग और उदयपुर पहुंची. रविवार होने के चलते टनल से कुल चार बसें ही आरपार हुई. इनमें कई यात्री अटल टनल होकर गए.

अटल टनल बनने से रोहतांग दर्रे पर प्रदूषण से मिलेगी निजात

रोहतांग दर्रे को अटल टनल बड़ी सौगात देने जा रही है. मनाली-मढ़ी से रोहतांग दर्रा होकर जाने वाले हजारों वाहन अब सीधे टनल से होकर निकल जाएंगे. ऐसे में बर्फ से लकदक रहने वाले रोहतांग दर्रे में 75 फीसदी तक प्रदूषण कम हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details