भाजपा के स्टार प्रचारकों ने 68 जनसभाओं को किया संबोधित, जेपी नड्डा और अनुराग ने की 20-20 जनसभाएं
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 का शोर थम चुका है. भाजपा स्टार प्रचारकों ने 68 जनसभाओं को किया संबोधित किया. वहीं. भाजपा की कुल 249 जनसभाएं और रैलियां चुनाव प्रचार के दौरान हुई.(Himachal Assembly Election 2022)
हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार का शोर, आज प्रत्याशी जाएंगे डोर-टू-डोर
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर शनिवार 12 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी. हिमाचल में प्रचार के रण में सभी प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तक ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा था.
Himachal Pradesh Assembly Elections: वोटिंग के दिन 12 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए मतदान के दिन 12 नवम्बर 2022 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. (Himachal Pradesh Assembly Elections)
धार्मिक स्थल शिकारी देवी ने ओढ़ी बर्फ की चादर
सराज: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का आगाज हो गया है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार से ही रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. तो वहीं, प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश हो रही है. वीरवार को सराज के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. उपमंडल थुनाग के सभी ऊपरी क्षेत्रों धार्मिक स्थल शिकारी देवी में चार इंच बर्फबारी हुई. वहीं, रायगढ़, शैट्टाधार और भुलाह में वीरवार दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हुई. यह इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. हिमपात होने से क्षेत्र में तापमान भी लुढ़क गया है. ऐसे में उपमंडल अधिकारी थुनाग पारस अग्रवाल ने सभी से सावधानी बरतने को कहा और मौसम साफ होने तक शिकारी देवी मंदिर नहीं जाने की अपील की है.
बर्फबारी होती रही पोलिंग पार्टियां पैदल आगे बढ़ती रही
सराज: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कल यानी 12 नवंबर को मतदान होना है, लेकिन मतदान से ठीक दो दिन पहले मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. बुधवार रात और गुरुवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों के साथ-साथ जिला मंडी के सराज में भी हिमपात हुआ. ऐसे में यहां 12 नवंबर को मतदान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. बर्फबारी के बीच कई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को बर्फ के ऊपर कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ा. सराज विधानसभा क्षेत्र में कुल 145 मतदान केंद्र हैं, इनमें से 2 से 4 जगहों में बर्फबारी हुई है. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल का कहना है सराज विधानसभा में बर्फबारी के बीच पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया.