हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - top news himachal

बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने नौकरियों का पिटारा खोला है. नगर निगम चुनाव में बागियों और अनिल शर्मा फैक्टर को लेकर पूछे गए एक सवाल में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा को लेकर वे ज्यादा बात नहीं करना चाहते. पढ़े रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH

By

Published : Apr 8, 2021, 8:52 PM IST

  • सीएम जयराम ने फिर कसा तंज, अनिल शर्मा पर आती है दया, संकट के दौर से गुजर रहे हैं मंडी के एमएलए

नगर निगम चुनाव परिणाम के बाद सीएम जयराम ठाकुर शिमला में मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान बागियों और अनिल शर्मा के चुनाव में व्यवहार पर सवाल पूछा गया. इस पर मुख्यमंत्री की अनिल शर्मा के प्रति खीझ दिखाई दी.

  • कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 379 पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने नौकरियों का पिटारा खोला है. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में स्टाफ नर्स के 90 पद, फार्मासिस्ट एलोपैथी के 100 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 23 पद, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 29 पद, फायरमैन के 43 पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में एलटी के 9 पद भी शामिल हैं.

  • गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामला: 16 अप्रैल को आ सकता है अंतिम फैसला, विशेष अदालत में सुनवाई पूरी

गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में इसी महीने फैसला आ सकता है. शिमला की विशेष अदालत में 16 अप्रैल को सुनवाई होनी है. इस मामले में सभी पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है. मार्च महीने में 9 तारीख को सुनवाई हुई थी.

  • पंडित सुखराम परिवार का मंडी में कोई जनाधार नहीं, सीएम जयराम सर्वमान्य नेता: रजत ठाकुर

बीजेपी प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर ने मंडी विधायक अनिल शर्मा पर निशाना साधा है. रजत ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने नगर निगम की 15 सीटों में से 11 पर जीत हासिल की है. कांग्रेस मात्र 4 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. जो चार सीटें कांग्रेस ने जीतीं वहां पर न तो सुखराम परिवार का कोई प्रभाव था और न ही जनाधार.

  • हिमाचल को रास नहीं आई "आप", पहाड़ पर पहली चढ़ाई में फिसले केजरीवाल

प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने चार नगर निगम चुनाव में दस्तक देकर हिमाचल की राजनीतिक फिजाओं में अपना रंग घोलने की कोशिश की और एक भी जगह खाता नहीं खोल पाई. निगम चुनाव से पहले केजरीवाल के सिपाहियों ने हिमाचल पहुंचकर अपनी जमीन तलाशने की खूब कोशिश की, लेकिन निगम के नतीजों से तो लगता है कि हिमाचल को आम आदमी पार्टी कुछ खास रास नहीं आई. पहाड़ पर पहली ही चढ़ाई में केजरीवाल और उनकी सेना फिसलती नजर आई.

  • नो इफ, नो बट: भाजपा को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस, पहली बार रुका जयराम का विजय रथ

प्रदेश में नगर निगम चुनाव में भाजपा मंडी और धर्मशाला पर दर्ज कर पाई. वहीं, कांग्रेस सोलन और पालमपुर पर जीत का परचम लहरा पाई है. वहीं, प्रदेश में बाई-इलेक्शन की बात करें तो यहां भाजपा के अच्छे मार्जिन से जीत हासिल करने से भाजपा प्रदेश नेतृत्व का कॉन्फिडेंस आसमान पर पहुंच गया था. शायद यहीं वजह है कि भाजपा को सोलन और पालमपुर में हार का सामना करना पड़ा है.

  • राणा के चक्रव्यूह के आगे सोलन में नहीं चला BJP के दो-दो डॉक्टर्स का जादू, काम नहीं आई CM की अपील

सोलन नगर निगम में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ 9 सीट जीतकर नगर निगम की सरदारी अपने नाम कर ली है. सोलन नगर निगम के 17 वार्डो में से 9 सीट पर कांग्रेस, 7 सीट पर भाजपा ने और 1 सीट पर निर्दलीय ने कब्जा किया है.

  • सीएम के गृह जिला में 15 वार्डों में से 11 पर भाजपा काबिज, कांग्रेस के खाते में आई 4 सीटें

मंडी नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. यहां पहली बार हुए चुनावों में 15 वार्डों में से भाजपा ने 11 वार्डों पर जीत दर्ज की है. वह, कांग्रेस के खाते में चार ही सीटें आई है.

  • लाहौल घाटी में बर्फबारी से किसानों की बढ़ी परेशानी, सब्जियों की पौधे हो रहे खराब

लाहौल घाटी के किसानों के द्वारा अप्रैल में खेत कृषि कार्यों के लिए तैयार किए जाने लगे हैं तो वहीं खेतों में सब्जियों की पनीरी लगाने के लिए भी इसके पौधे तैयार की जा रही है. लेकिन बर्फबारी के चलते सब्जी के बीज और पौधे बर्फ के नीचे दबकर नष्ट हो रही है.

  • चंबा में कोरोना ने ली स्कूल लेक्चरर की जान, जिले में अब तक 54 लोगों ने तोड़ा दम

डलहौजी में सरकारी स्कूल में अंग्रेजी विषय की 43 वर्षीय लेक्चरर अपने कोरोना संक्रमित पति के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुई थी. रात को रोगी की हालत को अधिक नाजुक होने की वजह से मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर किया गया. 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे चम्बा लाया जा रहा था, तो रात करीब 2 बजे महिला ने दम तोड़ दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details