सराज में आज भाजपा का हल्ला- बोल, पू्र्व CM जयराम ठाकुर बोले- बदले की भावना से बदले जा रहे फैसले
मंडी/सराज: संभवत हिमाचल की राजनीति में यह पहला मौका होगा जब किसी सरकार की कैबिनेट भी तय नहीं हुई हो और विपक्ष 11 दिन के अंदर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर हल्ला बोलना शुरू कर दें. कांग्रेस के सीएम सुखविंदर सिंह के पूर्व सीएम जयराम सरकार की घोषणाओं को रद्द करने के बाद सराज की जनता मुखर हो गई है.आज सरकार के खिलाफ रैली निकालकर विरोध जताया जाएगा. वहीं, जयराम ठाकुर ने भी बुधवार को एक बार भी कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जो कर रही वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
कोरोना को लेकर अलर्ट पर हिमाचल सरकार, आज स्वास्थ्य अधिकारियों की बुलाई बैठक
दुनियाभर में कोरोना मामलों में इजाफे के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है. प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियां करने के निर्देश जारी किए. सुभाशीष पांडा ने जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिए और लगातार मामलों की संख्या पर नजर रखने को कहा.
पांवटा साहिब में युवक पर हमला, मारपीट के बाद जाते वक्त चलाई गोली
पांवटा साहिब के भूपपुर क्षेत्र में करीब आधा दर्जन हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. पहले युवक के साथ मारपीट की गई और फिर भागते समय बदमाशों ने युवक पर कट्टे से गोली चला दी, जो उसकी बाजू के समीप से होकर गुजर गई. हमलावर बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे, जो हमले के बाद मौके से फरार हो गए. हमले में युवक की जान बच गई. घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. (Youth attacked in Paonta Sahib)
हिमाचल में OPS लागू करने के काम की तैयारी में जुटे अफसर, खर्च का खाका तैयार कर रहा वित्त विभाग
हिमाचल की सुखविंदर सरकार के निर्देश के अनुसार राज्य का वित्त विभाग ओपीएस को प्रदेश में लागू करने के लिए खाका तैयार कर रहा है, ताकि इसको पहली कैबिनेट में पेश किया जा सके. हिमाचल में ओल्ड पेंशन लागू करने के लिए उन राज्यों के फॉर्मेट को विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है, जहां पर इसे लागू किया गया है. साथ ही ओपीएस कर्मचारियों का डाटा भी तैयार किया जा रहा है. (OPS in Himachal) (CM Sukhvinder on OPS)
इंदिरा मार्केट की छत पर शरारती तत्वों ने तोड़ा सेल्फी प्वाइंट, नहीं हो रही कोई कार्रवाई
जिला मंडी के इंदिरा मार्केट की छत पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को शरारती तत्वों द्वारा एक बार फिर तोड़ दिया गया है. जिसे टूटे हुए लगभर 20 दिन हो गए हैं. लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने नगर निगम मंडी और पुलिस प्रशासन से शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही यहां सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग रखी है. (Unknown people broke Selfie Point in Mandi)