सीएम सुखविंदर सिंह आज जाएंगे जयपुर, जानें 18 दिसंबर तक क्या रहेगा शेड्यूल
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 18 दिसंबर तक प्रदेश में नहीं होंगे. वह दिल्ली और राजस्थान दौरे पर रहेंगे. क्या रहेगा उनका शेड्यूल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....(CM Sukhvinder Singh Sukhu tour schedule)
बागवानी विभाग आज से बाटेगा पौधे, 150 से 400 रुपए तक कीमत
बागवानी विभाग आज से फल पौधों की बिक्री शुरू करेगा. इस दौरान ब, नाशपाती, आडू, सहित अन्य फलों के पौधों का वितरण किया जाएगा. पौधों की कीमत 150 से 400 रुपए तक कीमत रहेगी. (horticulture department will sell foreign plants )
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में विदेशी परिंदों ने दी दस्तक, जलाशयों में कर रहे अठखेलियां
हिमाचल प्रदेश इन दिनों विदेशी परिंदों से गुलजार हो गया है. मंडी ब्यास नदी सहित अन्य जलाशयों में भी कुछ विदेशी परिंदें पहुंच चुके हैं. जो जलाशयों में अठखेलियां करते हुए देखे जा सकते हैं. इस बार विदेशी पक्षियों ने हिमाचल प्रदेश की तरफ प्रस्थान एक माह बाद देरी से किया है. जानकारी के अनुसार पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां सर्दियों के मौसम में साइबेरिया, चीन, तिब्बत, कजाकिस्तान, मंगोलिया रूस आदि जगहों से एक लंबा सफर तय करके हिमालय की ऊंची चोटियों के ऊपर से उड़ कर भारत में आते हैं.
हिमाचल में ठंड का जोर, देश में ऐसा रहेगा weather
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बरसात की संभावना बनी रहेगी. वहीं, हिमाचल में आज से मौसम करवट बदलने की संभावना रहेगी. वहीं, प्रदेश में ठंड का जोर बढ़ने लगा है. (WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH)
बिजली बोर्ड के अफसरों पर मीटर बदलने में भ्रष्टाचार के आरोप, हाई कोर्ट ने 10 दिन में मांगा स्पष्टीकरण
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य बिजली बोर्ड प्रबंधन से भ्रष्टाचार के आरोपों पर दस दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि बिजली बोर्ड के कर्ताधर्ता अधिकारियों ने चुनिंदा निजी प्रतिष्ठानों को बिजली के नए मीटर लगाने और खराब हो चुके नए मीटरों को बदलने का काम देकर प्रबंधन को भारी राजस्व नुकसान पहुंचाया है. याचिका में कहा गया है कि चुनिंदा ठेकेदार इस कार्य के लिए भारी भरकम मजदूरी वसूल रहे हैं. पढ़ें पूरा मामला..
बड़ी खबर: बरमाणा एसीसी सीमेंट फैक्टरी में ताला, कंपनी प्रबंधन ने दिया नोटिस
बिलासपुर में स्थित एसीसी फैक्ट्री में ताला लटकने लगा है. यह नोटिस एसीसी प्रबंधन ने शाम पांच बजे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को वितरित कर दिए हैं.
इस माह की बजाए जनवरी में करवाया जा सकता है शीतकालीन विधानसभा सत्र: CM सुक्खू
हिमाचल विधानसभा सत्र 28 से 30 दिसंबर तक करवाने पर विचार चल रहा है, मगर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की वजह से बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल आएंगे और ऐसे में विधानसभा सत्र की तारीख आगे निर्धारित की जा सकती हैं. हिमाचल सरकार शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में करवाती आई है. हिमाचल की 14 विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी धर्मशाला के तपोवन में ही होगा. यह 14वीं विधानसभा का पहला सत्र होगा. (himachal winter assembly session)
हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार 18 दिसंबर के बाद, जनवरी में हो सकता है विधानसभा सत्र
हिमाचल में सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण तो हो गया है लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सस्पेंस बरकार है. मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने पहले दिल्ली दौरे पर हैं. जहां पार्टी के आला नेताओं के साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होगी. (Himachal cm sukhvinder sukhu delhi tour) (Himachal CM to join Bharat Jodo Yatra)
जयराम ठाकुर की CM सुक्खू को नसीहत, बदले की भावना से न करें काम, हेलीकॉप्टर को लेकर भी कही ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बदले की भावना से काम न करने की नसीहत दी है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ऐसे ऑफिस को भी रिव्यू कर रही है, जहां कर्मचारियों ने काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार जनहित के खिलाफ काम करेगी, तो भाजपा इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जरूरत पड़ेगी तो मामले को न्यायालय में भी पहुंचाया जाएगा.
विक्रमादित्य सिंह बोले: उनका पारिवारिक मामला, नहीं निकला कोई भी वारंट, किसने रचा षड्यंत्र लगाएंगे पता
राजस्थान कोर्ट द्वारा घरेलू हिंसा मामले में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गैर जमानती वारंट निकलने की बात को नकार दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस तरह के मामले हर परिवार में होते हैं और आपस में ही सुलझाए जाते हैं और यह मामला भी वह कोर्ट में सुलझा लेंगे, लेकिन इसके राजनीतिकरण करने का प्रयास किन लोगों द्वारा किया जा रहा है उसकी तह तब जाकर पता लगाएंगे. (Vikramaditya Singh on domestic violence case)