आज शाहपुर और सुजानपुर में पीएम मोदी की रैली, कांगड़ा में 24 घंटे के लिए पैराग्लाइडिंग बैन
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आज शाम 5 बजे तक पैराग्लाइडिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. हॉट एयर बैलून भी नहीं उड़ा सकते. आज शाहपुर में पीएम मोदी की रैली के चलते यह आदेश जारी किए गए हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर बैन लगाया है.
हिमाचल चुनाव में भाजपा के बागी नेता बने परेशानी, सीएम भूपेश ने मोदी पर कसा तंज
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों को साधने का काम कर रही है, हिमाचल प्रदेश के चीफ आब्जर्वर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश ने दावा किया है कि हिमाचल के चुनाव में भाजपा की अंतरकलह सामने आ चुकी है.जिसके बाद ये तय है कि पार्टी का वहां क्या हाल होने वाला है.
धर्मपुर में सीएम के सामने भावुक हुए महेंद्र सिंह और रजत ठाकुर, आंखों से बही अश्रुधारा
धर्मपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रजत ठाकुर और उनके पिता महेंद्र सिंह ठाकुर सीएम जयराम ठाकुर से सामने भावुक हो गए. जनसभा को संबोधित करते हुए दोनों ही रो पड़े. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यमंत्री धर्मपुर में जो विकास करवाया है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. रजत ठाकुर भी अपने पिता महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा किए हुए विकास को गिनवाते हुए भावुक हो गए.
सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार शाम को मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के पैलेस कॉलोनी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उनके साथ मंडी सदर से प्रत्याशी अनिल शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के कार्यों को भी याद किया. (Mandi BJP Candidate Anil Sharma) (Himachal Assembly Election 2022) (Anil Sharma on Congress) (CM Jairam rally in Mandi)
हवा में उड़कर दिया मतदान का जागरूकता संदेश
कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं, जिला कुल्लू में मंगलवार को चुनावों के मद्देनजर जिला निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को पैराग्लाइडिंग के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता किया गया. जिला कुल्लू में पहली बार चुनाव आयोग ने इस तरह का प्रयोग किया. पैराग्लाइडरों ने आसमान में जागरूकता वाले फ्लैग लहराकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने बताया कि कुल्लू जिला पर्यटन गतिविधियों के लिए जाना जाता है. ऐसे में पैराग्लाइडिंग कर मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की गई है.