हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - Trilok Jamwal targets Congress

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) आज दिल्ली दौरे पर रहेंगी. इस दौरान प्रतिभा सिंह कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress National President Sonia Gandhi) सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उनका आभार जताएंगी.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की खबरें

By

Published : Apr 29, 2022, 9:08 AM IST

आज दिल्ली जाएंगी हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, वापस लौटने पर शिमला में होगी विशाल रैली:हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) आज दिल्ली दौरे पर रहेंगी. इस दौरान प्रतिभा सिंह कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress National President Sonia Gandhi) सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उनका आभार जताएंगी.

चंबा में हादसों का गुरुवार: तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में 2 की मौत, 14 घायल:वीरवार को चंबा जिले में तीन जगह सड़क (Road Accident In Himachal) दुर्घटनाएं हुई है. सड़क हादसे में एक स्कूली विद्यार्थी की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए हैं. पढे़ं बड़ी खबरें...

हिमाचल के कांगड़ा जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आंरभ हुआ अकम अंत्योदय अभियान:कांगड़ा जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के (Azadi Ka Amrit Mahotsav) तहत अकम अंत्योदय अभियान का शुभारंभ जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने धर्मशाला ब्लॉक की बगली पंचायत से किया. इस अभियान के तहत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के (Akam Antyodaya Abhiyan started in Kangra) अंतर्गत आगामी 90 दिनों तक शतप्रतिशत पात्र लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पढे़ं पूरी खबर...

करसोग में सड़क की टारिंग की गुणवत्ता पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम:ग्राम पंचायत सराहन और ग्वालपुर की जनता ने सराहन से शनोग सड़क में चल रहे टारिंग कार्य (road tarring in Karsog) की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. इस बारे में ग्रामीण वीरवार को अधिशाषी अभियंता से मिले और कार्य में सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया. पढ़ें पूरी खबर...

'मनरेगा में नहीं मिल रहा पैसा, गरीबों का हक मार रही सरकार':हिमाचल की जयराम सरकार पर आम आदमी पार्टी के हमले लगातार जारी हैं. अब आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा के तहत मजदूरी करने वाले लोगों को दिहाड़ी न मिलने (Payment Of Crores Of MGNREGA Stopped) पर सरकार पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने कांगड़ा में एक पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार को कटघरे मे खड़ा किया है. प्रवक्ता ने सरकार पर गरीबों का हक मारने का आरोप लगाया है.

हिमाचल की जनता को महंगा सीमेंट बेचने वाली कंपनियों के लिए रेल लाइन पर सरकार खर्च कर रही करोड़ों रुपये: सुक्खू:हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी अध्यक्ष बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal Congress election campaign committee president) के पहली बार गृह जिला हमीरपुर पहुंचने कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. घर पहुंचकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी मां का आशीर्वाद भी लिया. वहीं, जनसभा के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश सरकार पर तीखा जुबानी हमला (Sukhwinder Singh Sukhu attacks on bjp government ) बोला.

नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा:नगर निगम शिमला के चुनावों (Municipal Corporation Shimla election) को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है कि यह चुनाव चिन्ह पर होंगे या नहीं. लेकिन यह तय है कि कांग्रेस अपने उम्मीदवार पार्टी की तरफ से उतारेगी. ये कहना है प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन का. पढे़ं पूरी खबर..

'कांग्रेस को सिर्फ वंशवाद की राजनीति में विश्वास, पार्टी में आम कार्यकर्ता नहीं बन सकता नेता':हिमाचल भाजपा के महासचिव त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रतिभा सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने यह साबित कर दिया है कि (Trilok Jamwal targets Congress) वो वंशवाद का राजनीति में विश्वास रखती है. पढ़ें पूरी खबर...

घाटे से पंचर हो रही HRTC की आर्थिक गाड़ी, चालक-परिचालकों को समय पर वेतन नहीं और सरकार दे रही फ्री पर जोर:सरकारी सेक्टर में हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation Public) जनता को यात्रा सुविधा देता है, लेकिन निरंतर घाटे से एचआरटीसी की आर्थिक गाड़ी पंचर हो रही है. सरकार ने हाल ही में परिवहन निगम को 110 करोड़ रुपए लोन की गारंटी दी है. लेकिन जिस तरह से हिमाचल पथ परिवहन निगम का घाटा है और उसके सिर पर देनदारी है इससे 110 करोड़ की रकम ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है.

एडवोकेट वेल्फेयर फंड अधिनियम में संशोधन से जुड़ी याचिका खारिज, फैसले में हाईकोर्ट ने कही ये बात:हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एडवोकेट वेल्फेयर फंड अधिनियम संशोधन से जुड़ी याचिका खारिज (Advocate Welfare Fund Act rejected in Himachal High Court ) कर दी है. हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल की एडवोकेट वेल्फेयर फंड ट्रस्टी कमेटी के उस निर्णय को चुनौती दी थी, जिसमें हर अधिवक्ता को वकालतनामा दायर करने पर दस रुपये के बजाये पच्चीस रुपये की टिकट अनिवार्य की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details