हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - छात्र होंगे प्रमोट

मंगलवार को हिमाचल में एक दिन में 64 लोगों की मौत हुई है. उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट से हिमाचल की जनता को बचाने के लिए जयराम सरकार जी तोड़ मेहनत कर रही है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
फोटो

By

Published : May 12, 2021, 9:13 AM IST

हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 64 लोगों की मौत, 4977 नए मामले आए सामने

मंगलवार को हिमाचल में एक दिन में 64 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में आज कोरोना के 4,977 नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में 1,02,499 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

डिजिटल कार्ड का आया दौर! प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस पर संकट, कारोबारियों को सरकार से आस

शादियों के सीजन में प्रिंटिंग प्रेस में दिन रात काम चलता है और कार्ड छपाई की डिमांड ज्यादा रहती है, लेकिन इस साल जैसे ही शादी का सीजन शुरू हुआ वैसे ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते फिर लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लग गया, जिससे प्रिंटिंग प्रेस कारोबार अभी भी मंदी की मार झेल रहा है

हिमाचल में 3 तरफा है कोरोना से हमारी लड़ाई, बेड व दवाओं की नहीं है कमी: मंत्री बिक्रम ठाकुर

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट से हिमाचल की जनता को बचाने के लिए जयराम सरकार जी तोड़ मेहनत कर रही है. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के बीच जयराम सरकार की लड़ाई 3 तरह की है. इसमें मरीजों को बेहतर सेवाएं मुहैया करवाना, बेरोजगार हो रहे युवाओं को रोजगार देना और लोगों के व्यवसाय पर पड़ रही मार सरकार के लिए चिंता का विषय हैं. सरकार इन पर काम कर रही है.

नमस्कार मैं स्वास्थ्य मंत्री...आपका स्वास्थ्य कैसा है...कोई दिक्कत है तो बताएं

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बिलासपुर पहुंचकर पहले अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग करने के बाद सीधे नगर के रौड़ा सेक्टर में जाकर होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों का हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई दिक्कत है तो मौके पर ही मंत्री को लोग बता सकते हैं ताकि मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए जा सकें. मंत्री ने बताया कि इसके बाद वह हमीरपुर व कांगड़ा में जाकर भी अधिकारियों से पूरी फीडबैक लेंगे.

ATM अपडेट करने के नाम पर बुजुर्ग से 10 लाख की ठगी, आपको फ्रॉड से बचाएंगी ये बातें

साइबर ठग आपको ठगने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते हैं. ठग हमेशा घात लगाए रहते हैं कि कब आप लापरवाह बनें और वो आपकी मेहनत की कमाई पर हाथ फेर दें. हमेशा याद रखें कि कोई भी बैंक अपने उपभोक्ताओं को फोन पर ना तो खाते से जुड़ी कोई जानकारी साझा करता है और ना ही खाते से जुड़े किसी प्रकार के दस्तावेज मांगता है, इसीलिए बैंक उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचने के लिए इन बातों का ध्यान लेना बेहद जरूरी है.

शिमला: खलीनी में कोरोना संक्रमित की सड़क किनारे मौत, CPWD में कार्यरत था मृतक

राजधानी शिमला के खलीनी उपनगर में सड़क किनारे एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पाया गया. अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मौत के कारण का पता लगाने के लिए अभी पोस्टमार्टम किया जाना बाकी है. फिलहाल शव को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के डेड हाउस में रखा गया है.हिमाचल में 10वीं के

छात्र होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

हिमाचल प्रदेश में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे 1.16 लाख छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. 5 मई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने दसवीं के सभी विद्यार्थियों को सीबीएसई की तर्ज पर प्रमोट करने का फैसला लिया था.

भोरंज युवा कांग्रेस ने टीकाकरण को लेकर खड़े किए सवाल, SDM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

भोरंज युवा कांग्रेस ने एसडीएम राकेश शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. युवा कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सराकर कोरोना महामारी से महामारी से लड़ने में नाकाम साबित हुई है. युवा कांग्रेस ने मांग की है कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण शुरू किया जाए.

कांगड़ा मिनिएचर पेंटिंग को पुनर्जीवित करने के लिए वर्चुअल कार्यशाला का आगाज, 33 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

कांगड़ा मिनिएचर पेंटिंग को पुनर्जीवित करने के लिए पांच दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. ऑनलाइन कार्यशाला में देश के 11 राज्यों के विभिन्न आयु के लगभग 33 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इस कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को डॉ हरि चौहान क्यूरेटर हिमाचल प्रदेश राज्य संग्राहलय शिमला द्वारा किया गया.

हिमाचल में मिनरल वाटर प्लांट कितने खरे, पर्यटन नगरी कुल्लू से ग्राउंड रिपोर्ट

गर्मियां शुरू होते ही पानी की मांग अधिक बढ़ जाती है. हिमाचल में भी इन दिनों पारा चढ़ने लगा है और बाजारों में तरह-तरह के पानी के ब्रांड मिलने शुरू हो गए हैं. ऐसे में पर्टयन नगरी कुल्लू में स्थापित मिनरल वाटर प्लांट में पहुंच कर ईटीवी भारत ने जमीनी हकीकत जानी. साथ ही, यह भी जानने की कोशिश की कि प्लांट में विभाग की ओर से तय मानकों का पालन किया जा रहा है कि नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details