हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 64 लोगों की मौत, 4977 नए मामले आए सामने
मंगलवार को हिमाचल में एक दिन में 64 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में आज कोरोना के 4,977 नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में 1,02,499 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
डिजिटल कार्ड का आया दौर! प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस पर संकट, कारोबारियों को सरकार से आस
शादियों के सीजन में प्रिंटिंग प्रेस में दिन रात काम चलता है और कार्ड छपाई की डिमांड ज्यादा रहती है, लेकिन इस साल जैसे ही शादी का सीजन शुरू हुआ वैसे ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते फिर लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लग गया, जिससे प्रिंटिंग प्रेस कारोबार अभी भी मंदी की मार झेल रहा है
हिमाचल में 3 तरफा है कोरोना से हमारी लड़ाई, बेड व दवाओं की नहीं है कमी: मंत्री बिक्रम ठाकुर
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट से हिमाचल की जनता को बचाने के लिए जयराम सरकार जी तोड़ मेहनत कर रही है. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के बीच जयराम सरकार की लड़ाई 3 तरह की है. इसमें मरीजों को बेहतर सेवाएं मुहैया करवाना, बेरोजगार हो रहे युवाओं को रोजगार देना और लोगों के व्यवसाय पर पड़ रही मार सरकार के लिए चिंता का विषय हैं. सरकार इन पर काम कर रही है.
नमस्कार मैं स्वास्थ्य मंत्री...आपका स्वास्थ्य कैसा है...कोई दिक्कत है तो बताएं
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बिलासपुर पहुंचकर पहले अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग करने के बाद सीधे नगर के रौड़ा सेक्टर में जाकर होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों का हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई दिक्कत है तो मौके पर ही मंत्री को लोग बता सकते हैं ताकि मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए जा सकें. मंत्री ने बताया कि इसके बाद वह हमीरपुर व कांगड़ा में जाकर भी अधिकारियों से पूरी फीडबैक लेंगे.
ATM अपडेट करने के नाम पर बुजुर्ग से 10 लाख की ठगी, आपको फ्रॉड से बचाएंगी ये बातें
साइबर ठग आपको ठगने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते हैं. ठग हमेशा घात लगाए रहते हैं कि कब आप लापरवाह बनें और वो आपकी मेहनत की कमाई पर हाथ फेर दें. हमेशा याद रखें कि कोई भी बैंक अपने उपभोक्ताओं को फोन पर ना तो खाते से जुड़ी कोई जानकारी साझा करता है और ना ही खाते से जुड़े किसी प्रकार के दस्तावेज मांगता है, इसीलिए बैंक उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचने के लिए इन बातों का ध्यान लेना बेहद जरूरी है.