बड़ी खबरः इन राज्यों से हिमाचल आने के लिए लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट
हिमाचल सरकार ने यह फैसला लिया है कि 16 अप्रैल से पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से हिमाचल प्रदेश आने वाले लोगों को 72 घंटे की आपटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी.
50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ आज से प्रदेश में खुलेंगी लाइब्रेरी, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
शिक्षा विभाग ने एसओपी के तहत प्रदेश में लाइब्रेरियों को 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ खोलने का फैसला लिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश कर दिए हैं. प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही लाइब्रेरियों में रीडर्स बैठ सकेंगे. इस दौरान कोविड के नियमों का पूरा पालन करना होगा.
स्कूल बंद होने के बावजूद भी छात्र 21 अप्रैल तक ले सकते हैं प्रवेश, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
स्कूलों को 15 अप्रैल के बाद अब 21 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में नए छात्रों और जो छात्र रोल ऑन होंगे, उनके लिए ऑनलाइन 21 अप्रैल तक प्रवेश जारी किया जाएगा. वहीं, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से चलती रहेगी. 21 अप्रैल के बाद छात्र ऑफलाइन माध्यम से भी प्रवेश ले सकेंगे.
बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे परीक्षा केंद्र के CCTV: डॉ. सोनी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मंगलवार 13 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुताबिक इन टीम का विशेष ध्यान सीसीटीवी फुटेज की जांच करना रहेगा. इसके लिए संबंधित परीक्षा केंद्र प्रभारियों को भी सीसीटीवी का डाटा अपडेट रखने के लिए कहा गया है.
नालागढ़ में 2 प्रवासी बच्चों की पपीते के पत्तों का काढ़ा पीने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
सोलन के औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत आने वाले जोगों में 2 प्रवासी बच्चों की पपीते के पत्तों का काढ़ा पीने से मौत का मामला सामने आया है. वहीं, एक बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. बहरहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
हिमाचल में खुलेगा विंटर स्पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमीः किरण रिजिजू