हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय देंगे अभिभाषण, हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में हंगामे के आसार...बरसेगा विपक्ष...गरजेगा सत्तापक्ष!, बजट सत्र में बरपेगा हंगामा! सदन में जयराम सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, सियासत की 'चार्जशीट': सीएम के बयान के बाद कांग्रेस के खेमे में राहत!, यहां पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Feb 26, 2021, 9:00 AM IST

  • हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय देंगे अभिभाषण

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. आज राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र शुरू होगा. सत्र के लिए कुल 880 प्रश्न आ चुके हैं. विधानसभा सचिवालय को प्राप्त प्रश्नों में 650 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं.

  • हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में हंगामे के आसार...बरसेगा विपक्ष...गरजेगा सत्तापक्ष!

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरु होने जा रहा है. सत्र के लिए अब तक कुल 880 प्रश्न आ चुके हैं. विधानसभा सचिवालय को प्राप्त प्रश्नों में 650 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं.

  • बजट सत्र में बरपेगा हंगामा! सदन में जयराम सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार को घोषणाओं की सरकार बताया है. अग्निहोत्री ने कहा प्रदेश सरकार विधानसभा के सत्र करवाने से भागती रही है. सरकार लोगों को गुमराह करने का काम करती रही है.

  • सियासत की 'चार्जशीट': सीएम के बयान के बाद कांग्रेस के खेमे में राहत!

विपक्ष में रहते हुए भाजपा की तैयार की गई चार्जशीट पर फिलहाल वर्तमान भाजपा सरकार कोई कार्रवाई नहीं करने वाली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान भाजपा ने राज्यपाल को चार्जशीट सौंपी थी. उसी चार्जशीट की स्क्रूटनी हो रही है.

  • जीएस बाली का सरकार पर निशाना

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि वे बदले की भावना से काम नहीं करेंगे. बाली ने कहा कि वे चार्जशीट के एक्सपर्ट हैं और यदि सरकार चार्जशीट दर्ज करने जा रही है, तो वे इसके लिए तैयार हैं.

  • HPU ने जारी की डेटशीट, 15 मार्च से 24 अप्रैल तक होंगी परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है. पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू की जा रही हैं. एचपीयू की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने विषय और कोर्स से संबंधित डेट शीट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • वीरवार को प्रदेश में कोरोना के 42 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वीरवार को हिमाचल में कोरोना के 42 मामले सामने आए.

  • 6 पुलिस कर्मियों के कंधे पर 13 पंचायतों का जिम्मा

बड़सर के बिझड़ी में पुलिस असिस्टेंट रूम जुगाड़ पर चल रहा है. इलाके के लोगों ने बिझड़ी में स्थायी पुलिस चौकी खोलने की मांग की है. बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल का कहना है कि सरकार ने नई चौकी के लिए असमर्थता जाहिर की है.

  • घुमारवीं पुलिस ने काटे 75 बिगड़ैल वाहन चालकों के चालान

घुमारवीं में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर घुमारवीं पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसएचओ रजनीश ठाकुर की अगुवाई में बिगड़ैल वाहन चालकों व नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत वीरवार को घुमारवीं पुलिस ने 75 लोगों के चालान किए. जिससे 14,900 रुपये का जुर्माना लगया गया और 9 लोगों के चालान कोर्ट भेजे गये.

  • करसोग में आग लगने से स्कूल के दो कमरे जलकर राख

करसोग उपमंडल के बालकपुर प्राइमरी स्कूल में आग लगने से दो कमरे जलकर राख हो गए. ग्रामीणों को जैसे ही प्राइमरी स्कूल बालकपुर में आगजनी की सूचना लगी तो लोग घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

  • सर्पदंश का इलाज ढूंढने के लिए WHO द्वारा गठित टीम में डॉ. ओमेश भारती विशेषज्ञ के रूप में शामिल

रेबीज के सस्ते उपचार के लिए पद्मश्री से सममानित किए जा चुके डॉ. ओमेश भारती डबल्यूएचओ के विशेषज्ञों की टीम में शामिल हुए हैं. डबल्यूएचओ का लक्षय 2030 तक सर्पदंश के मामलों में कमी लाने का है. इसके लिए भारत में भी चिकित्सकों की टीम गठित की गई हैं. खास बात ये है कि हिमाचल से संबंध रखने वाले डॉ. उमेश भारती को इस टीम में शमिल किया गया है.

  • हिमाचल में आगामी दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी दो दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आगामी दो दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details